नोएडा खबर

खबर सच के साथ

बीजेपी ने जिला मुख्यालय पर तिरंगा फहराया, युवाओं ने बाइक रैली निकाली

1 min read

नोएडा, 15 अगस्त।

भारत आजादी की 76वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. इस मौके पर भाजपा नॉएडा ने ज़िला कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और नॉएडा सांसद डॉक्टर महेश और महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे जिन्होंने ध्वज फहराया।
डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है। पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसे भारत की रचना हो रही है जो आत्मनिर्भर हो, जो अपने अतीत पर गौरव करता हो और भविष्य के लिए न केवल आश्वस्त हो बल्कि भविष्य की रूप रेखा देश के युवाओं में स्पष्ट हो। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दी।
इस मौक़े पर चांदीराम यादव, उमेश त्यागी, गिरिजा सिंग, विनोद शर्मा, तन्मय शंकर, रवि यादव, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, प्रमोद बेहल, पंकज झा, डाक्टर प्रसंजित मेत्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सैकड़ों युवाओं ने विशाल बाइक रैली निकाल मनाया आज़ादी का जश्न।

 सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम से आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य एवं 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा जिला मंत्री नोएडा चमन अवाना के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए युवाओं ने विशाल बाइक तिरंगा यात्रा निकाल कर देश की आज़ादी के 76वें वर्ष का जश्न मनाया। नोएडा स्टेडियम से तिरंगा के साथ युवाओं ने रैली निकाली जो चौड़ा मोड़, मेट्रो अस्पताल, स्वानी फर्नीचर, बांस बल्ली मार्किट, हरौला, नयाबांस, रजनीगंधा चौराहा, अट्टा मार्किट, निठारी, स्पाइस चौराहा से होते हुए समापन नोएडा स्टेडियम पर हुआ। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री चमन अवाना ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा नोएडा शहर में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के मकसद से यह ‘तिरंगा बाइक रैली’ आयोजित की गई है । ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में हम देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने तथा भारत के गौरव को बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक ‘‘महान’’ ताकत बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है।इस मौके पर सुमीत भाटी,मनीष नागर, सोनू राणा ,मोनू कुमार, कुंदन कुमार, दीपक कसाना,संजय गुज्जर,निखिल पंडित, विपिन झा, सौरव बैसोया, अखिलेश पाल, अवधेश कुमार,मनीष चौहान, सतपाल अवाना, परवीन झा, कुलदीप भाटी,नरेंद्र चौहान,चंद्रप्रकाश पांडेय,नीरज रावत, गौरव श्रीवास्तव आदि साथी मौजूद रहे।

 6,695 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.