जेवर के रबूपुरा में राजकीय डिग्री कॉलेज का पहला स्वतंत्रता दिवस आयोजित
1 min readजेवर, 15 अगस्त।
“आजादी के 75 वर्ष बाद क्षेत्र को मिला पहला राजकीय डिग्री कॉलेज, यही तो आजादी का अमृत महोत्सव है।”
उपरोक्त शब्द सोमवार 15 अगस्त 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा में स्थित नए राजकीय डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रथम स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपस्थित क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों व बच्चियों के मध्य कहे।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि हम समाज के अंतिम छोर के उत्थान के लिए सदैव कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का विजन है कि हर घर खुशहाल हो तथा हर नौजवान के पास रोजगार हो।” इसी विजन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अंत में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान विश्व गुरु बनने की राह पर चल रहा है तथा पूरे दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है।”
कार्यक्रम को श्री नवीन चंद्र लोहानी तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुनवीर सिंह व ओएसडी श्री शैलेंद्र भाटिया जी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा जी ने किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत रबूपुरा के चेयरमैन ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर त्यागी, राजीव सिंह, चौधरी अमरपाल सिंह, ठाकुर इंदर सिंह प्रधान जी, जाकिर प्रधान, श्री श्रीनिवास प्रधान, भीम सिंह प्रधान जी, दरियाव सिंह, प्रकाश फौजी, करणवीर सिंह जी, शौराज सिंह मलिक, रेशपाल सिंह, राकेश सिंह, अरविंद सिंह प्रधान जी, लालमन सिंह प्रधान जी, मोनू गर्ग, संजय पाराशर, मनोज गर्ग, जबर सिंह, सरविन्दर कपासिया, नीरज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
14,720 total views, 2 views today