मई में नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण, पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लड़की बरामद की
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 2 सितम्बर।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 02.09.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी का अपहरण करने वाला अभियुक्त शिवा नागर पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम मडराक, थाना मडराक, जिला अलीगढ़ को थाना क्षेत्र के परीचौक बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अपह्रता नाबालिक लडकी को सकुशल बरामद किया गया है।
मई में किया था अपहरण
अभियुक्त दिनांक 21-5-2022 को एक नाबालिक लडकी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था जिसके सम्बन्ध में लडकी के परिजनों द्वारा थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 457/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार बीटा-2 पुलिस अभियुक्त व अपह्रता की तलाश कर रही थी। आज दिनांक 02.09.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लडकी का अपहरण करने वाले अभियुक्त शिवा नागर को परीचौक बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है।
7,191 total views, 2 views today