नोएडा के सेक्टर 132 के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में क्रेन की रस्सी टूटी, एक की मौत, 5 घायल
1 min readनोएडा, 9 सितम्बर।
सेक्टर 132 प्लॉट नंबर 11, 12, 13, कृष्णा बिल्ड स्टेट कंपनी के प्रोजेक्ट ट्रिलियम में टावर क्रेन का रस्सा टूटने के कारण 5 व्यक्ति घायल हो गए। जिनको जेपी हॉस्पिटल सेक्टर 128 में एडमिट कराया गया है। जिनमें से एक व्यक्ति संतोष कुमार यादव पुत्र जयराम निवासी कोरिया टोला मिरासी थाना गुलवारा मधुबन जिला पूर्वी चंपारण बिहार हाल पता ग्राम शाहपुर पानी की टंकी के पास सेक्टर 128 नोएडा उम्र करीब 22 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई तथा घायल 1.अशोक कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी कोरिया टोला निवासी थाना गुलवारा मधुबन जिला पूर्वी चंपारण बिहार हाल निवासी ग्राम शाहपुर नियर पानी की टंकी सेक्टर 128उम्र 20 वर्ष तथा 2. कुमोद पुत्र उमाकांत राय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोरिया टोला मिरासी थाना गोलबारी मधुबन जिला पूर्वी चंपारण बिहार हाल निवासी ग्राम शाहपुर पानी की टंकी के पास सेक्टर 128, 3.कमोद कुमार पुत्र नगीना राय उम्र 21 वर्ष निवासी कोरिया टोला मेरी आसी थाना गुलवारा मधुबन जिला पूर्वी चंपारण बिहार हाल निवासी ग्राम शाहपुर पानी की टंकी के पास सेक्टर 128, 4.दिनेश यादव पुत्र किशन यादव निवासी उपरोक्त उम्र करीब 35 वर्ष का इलाज जेपी हॉस्पिटल में चल रहा है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है मृतक का पंचायत नामा की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
5,721 total views, 2 views today