नोएडा खबर

खबर सच के साथ

दिल्ली एनसीआर से कार चोरी कर नागालैंड के केतू गैंग को बेचने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 3 करोड़ की 17 कार बरामद

1 min read

 

एंटी ऑटो थेफ़्ट टीम व थाना सेक्टर 58 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

-गिरफ्तार तीनो बदमाश में अमित और संदीप एथलीट और भाला फेंक खिलाड़ी और अजमेर पहलवान

बीमा कंपनियों के साथ साठगांठ कर नार्थ ईस्ट में ले जाते थे गाड़ियां

नोएडा, 25 जुलाई।

एंटी ऑटो थेफ्ट व थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये 03 अभियुक्तो 1.अमित पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम महम दशहरा ग्राउण्ड के पास थाना महम जिला रोहतक हरियाणा 2.अजमेर सिंह यादव पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सिंघवा खास थाना वास तहसील हासी जिला हिसार हरियाणा वर्तमान पता ग्राम दिनोद थाना सदर भिवानी जनपद भिवानी हरियाणा 3.सन्दीप पुत्र महा सिंह निवासी ग्राम मुडांल थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हरियाणा को एनआईबी चौकी के सामने सैक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे/निशादेही से 17 लग्जरी कार, 01 ड्राई कम्पलीट अल्फावेट , 01 ड्राई न्यूमरिक 0 से 09 तक, 01 हथोडी व टूल किट जिसमे पेंचकस ,चाबी ,पाना ,प्लास व 01 डायरी , 01 दिल्ली पुलिस मार्का फाईल जिसमे फार्म 25, फार्म 28, फार्म 29, फार्म 30, फार्म 40,फार्म 4,6,4.7,4.8 व एफिडेविट प्रोफार्मा, आरटीओ से सम्बन्धित दस्तावेज व एक मोहर सालासर केयर प्रो0 व 04 आरसी विभिन्न वाहनो की , 01 चाबी मारूति , 01 पुलिस टैग , 01 पासपोर्ट फोटो पुलिस ड्रेस व 04 मोबाइल फोन व 15 अदद चाबियां विभिन्न गाड़ियों की बरामद हुये है।

अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के चोरो के सम्पर्क में है( ज्ञात हो थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा दिसम्बर 2020 मे मुरादाबाद के चर्चित कुलदीप गैंग का खुलासा किया था जिसमे भारी मात्रा मे लग्जरी कारे बरामद की थी, इसी गैंग के पुरस्कार घोषित सक्रिय सदस्य मौहम्मद अली जेदी को कारों की खरीद फरोख्त करते समय एक पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया था तथा मौहम्मद अली जैदी का कनैक्शन गिरफ्तार अभियुक्तो से है इस पर थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस पिछले 07-08 माह से काम कर रही थी) जिसमे अभियुक्त मास्टर माइंड अमित का दिल्ली ,एनसीआर के चोरों से अच्छा सम्पर्क है। अभियुक्त अमित ने पूर्व मे भी चंडीगढ, रोहतक काफी मात्रा मे लग्जरी कार बरामद करवायीं थी, जिसके सम्बन्ध में जेल गया था व थाना सेक्टर 20 नोएडा की एक स्कार्पियो चोरी मे भी नोएडा जेल गया था। जेल से आते ही उक्त अभियुक्त द्वारा अपने सहअभियुक्त संदीप सिंह व अजमेर सिंह यादव के साथ मिलकर पुनः चोरी की गाडियों का कारोबार करना शुरू कर दिया, इसमें संदीप सिंह के सम्बन्ध इंश्योरेंस कम्पनियो से होते थे। वहां उन कम्पनियो के सर्वेयर के साथ मिलकर टोटल लॉस की गाडियो की डिटेल इंश्योरेंस कम्पनी से लेते थे तथा आन डिमांड उसी माड़ल की गाडी चोरी करवाने के लिये चोरो से सम्पर्क करते थे,अजमेर सिंह का काफी बडा गैराज भिवानी हरियाणा में है जहां इन गाडियों के इंजन नम्बर, चेसिस नं0 पेस्ट करने का काम मोटे पैसे लेकर किया जाता था। उपरोक्त तीनों अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका बीमा कम्पनी से टोटल लॉस की गाडियों को कम दामों मे खरीदकर स्क्रेव मे कटवाकर कबाडियो को बेच देते थे तथा उक्त गाडियो के इंजन नं0 , रजि0 नं0 व चैसिस नम्बर को चोरी की गाडी में पेस्ट कर नंबर 01 की गाडी बनाकर मार्केट मे जनता के लोगो को मार्केट के दामो मे बेचकर मुनाफा कमाते थे। अभियुक्त अमित ने पूछताछ मे यह भी बताया कि वह वर्ष 2010 मे पहली बार दिल्ली के साउथ एक्स थाने से वर्ना कार चोरी मे जेल गया था, उसके बाद दूसरी बार वर्ष 2011 मे चंडीगढ के सेक्टर 3/5 थाने से जेल गया था तथा इसके कब्जे से लगभग काफी मात्रा मे गाडियां चंडीगढ पुलिस द्वारा बरामद की थी, उसके बाद उक्त अपराध को लगातार करता रहा और वर्ष 2020 मे उक्त मास्टर माइंड अभियुक्त अमित चंडीगढ पुलिस के थाना सेक्टर 31 द्वारा जेल गया था। इसके द्वारा चंडीगढ पुलिस को काफी मात्रा मे लग्जरी गाडियां व थाना महम जनपद रोहतक हरियाणा पुलिस को काफी मात्रा मे इसके द्वारा गाडियां बरामद करायी थी उक्त अभियुक्त दिल्ली एनसीआर व आस पास के क्षेत्रो से लग्जरी गडियां लेने मे पूछताछ करने पर लियाकत नि0- खरखोदा मेरठ व रोविन यादव उर्फ राहुल नि0- सिविल लाईन हिसार हरियाणा व भीमपातन नि0 हिसार हरियाणा व सुनील नि0- नजवगढ दिल्ली व धर्मपाल नि0- रोहतक हरियाणा ,पवन सैनी व सतीश नि0- ग्राम विरन भिवानी हरियाणा व मुकेश पुत्र हरवंश नि0- हिसार हरियाणा से चोरी की लग्जरी गाडियां उक्त लोगो से लेकर उसको टैम्पर्ड कराकर नागालेंड के दीमापुर के केतू पुत्र किखेतू अजूमि नि0- दीमापुर नागालेंड व डेविड नि0- दीमापुर नागालेंड और हापा नि0- दीमापुर नागालेंड को ऊंचे दामो पर बेच देता था । पूछताछ मे यह बात सामने आयी कि नागालेंड के इन अभियुक्तो के द्वारा गाडियो को म्यांमार ,भूटान मे बेचते है, पूछताछ मे यह भी सामने आयी कि एनसीआर या भारत के अन्य क्षेत्रो से जो भी गाडी चोरी होती थी ,नार्थ ईस्ट मे इन्ही व्यक्तियो द्वारा खरीदा जाता था। पूछताछ मे यह बात सामने आयी कि केतू का भाई वहां पर अवैध गतिविधियो मे संलिप्त है। तथा यह भी पता चला है कि अभियुक्त अमित एथलीट व गोला फेंक का खिलाडी रहा है तथा अभियुक्त अजमेर यादव रेसलिंग का प्लेयर रहा है तथा संदीप भी एथलीट व गोला फेंक का खिलाडी रहा है इनके द्वारा एक डायरी बरामद हुयी है। जिसमे लगभग काफी गाडियो का विवरण अंकित है, जिनका नंबर टैम्पर्ड कर हरियाणा ,दिल्ली, पंजाब, गाजियाबाद ,मेरठ मे चलायी जा रही है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.अमित पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम महम दशहरा ग्राउण्ड के पास थाना महम जिला रोहतक हरियाणा.
2.अजमेर सिंह यादव पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सिंघवा खास थाना वास तहसील हासी जिला हिसार हरियाणा हालपता ग्राम दिनोद थाना सदर भिवानी जनपद भिवानी हरियाणा.
3.सन्दीप पुत्र महा सिंह निवासी ग्राम मुडांल थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हरियाणा.

पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास अमित

1. मु0अ0सं0 700/2021 धारा 411/414/482/420/467/468/471/34 भादवि0 थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 19680/19 धारा 379 भादवि0 थाना निहाल बिहार दिल्ली ।
3. मु0अ0सं0 237/2020 धारा 420/467/468/471/201/120बी भादवि0 व 7/13 भ्रष्टाचर निवारण अधिनियम थाना महम जिला रोहतक हरियाणा ।
4.मु0अ0सं0 263/2020 धारा 420/379/411/467/468/471 /473/483/409/120बी भादवि थाना महम जिला रोहतक हरियाणा ।
5. मु0अ0सं0123/2020धारा 420/467/468/471/473/474/489/201/411/120बी भादवि0 थाना सेक्टर 31 चंडीगढ ।
6. मु0अ0सं0 193/2011 धारा 379 भादवि0 थाना सेक्टर 20 नोएडा ।
7. मु0अ0सं0 4834/17 धारा 379/411/34 भादवि0 थाना ई पुलिस स्टेशन एमबी थैफ्ट दिल्ली।
8. मु0अ0सं0 26071/20 धारा 379/411 भादवि0 थाना ई पुलिस स्टेशन एमबी थैफ्ट दिल्ली
9. मु0अ0सं0 27272/21 धारा 379/411/34 भादवि0 थाना ई पुलिस स्टेशन एमबी थैफ्ट दिल्ली।
10 मु0अ0सं0 67/2009 धारा 482/382/411/34 भादवि0 थाना डिफेन्स कालोनी साउथ दिल्ली।
10. मु0अ0सं0 51/2009 धारा 382/34 भादवि0 थाना ग्रेटर कैलाश साउथ वेस्ट दिल्ली ।
11. मु0अ0सं0 15123/2020 धारा 379 भादवि0 थाना मुखर्जी नगर दिल्ली ।
12. मु0अ0सं0 36722/2020 धारा 379 भादवि0 थाना मुखर्जी नगर दिल्ली ।
13. मु0अ0सं0 237 धारा 379 भादवि0 थाना मुखर्जी नगर दिल्ली ।

आपराधिक इतिहास अजमेर सिंह उपरोक्त

1.मु0अ0सं0 700/2021 धारा 411/414/482/420/467/468/471/34 भादवि0 थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 19680/19 धारा 379 भादवि0 थाना निहाल बिहार दिल्ली ।

आपराधिक इतिहास सन्दीप उपरोक्त

1.मु0अ0सं0 700/2021 धारा 411/414/482/420/467/468/471/34 भादवि0 थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 19680/19 धारा 379 भादवि0 थाना निहाल बिहार दिल्ली ।
3.मु0अ0सं0 641/2016 धारा 420/406/120बी भादवि0 थाना ग्रामीण जयपुर जिला जयपुर राजस्थान।
4. मु0अ0सं0 517/2011 धारा 307/147/148/149/323/325 भादवि0 व 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हरियाणा

बरामदगी का विवरण*
कुल 17 वाहन कीमत लगभग 03 करोड ) का विवरणः-

1. रेंज रोवर नं0- HR 26 CL 0041
2. गाडी फॉरच्यूनर 0 JH 1DG 1741
3. KUV 100 नं0- HR 02 AS 8705 असली न0 HR 12 AB 1471
4. क्रेटा नं0- DL 5CP5614
5. हुन्डई क्रेटा नम्बर प्लेट HR 99 WT 4799
6. हुन्डई क्रेटा नं0- HR 75C 2090
7. हुन्डई वर्ना नं0- HR 34 AJ 0060
8. वर्ना CRDI नं0- HR 43B 8951
9. महिन्द्रा स्कार्पियो नं0- HR 15 B 0486
10.ओपटरा सेवरोलेट नं0- HR 16G 4243
11.महिन्द्रा जीप नं0- PB 11 CF1397
12. वैगनार नं0- HR 20X 8606
13. आई-20 स्पोर्ट नं0- HR 95 0251
14. सेवरोलीट बीट नं0- HR 18C 4762
15. टोयटा इटोस क्रोस नं0- HR 20 AD 6970
16. स्विफ्ट बिना नम्बर
17. स्विफ्ट कार HR 36 T 0017

18. 04 मोबाईल फोन
17. 15 चाबियां विभिन्न गाडियो की
18. एक मोहर SALASARCAR CARE .PROP
19. चार आरसी विभिन्न वाहन 1.HR 21J 0047 , 2.HR 15 C 8464 , 3.HR 44C 7500, 4.HR 39C 7508

 

 1,700 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.