नोएडा खबर

खबर सच के साथ

समाज व राष्ट्र के विकास में खेलों की भूमिका अहम : सुरेन्द्र नागर, सांसद

1 min read

नोएडा, 14 अप्रैल।

नोएडा स्टेडियम में प्रथम इंटर सेक्टर फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ राज्यसभा सांसद तथा भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह नागर द्वारा किया गया, इस खेल महाकुंभ के उद्घाटन अवसर पर माननीय सांसद जी द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि समाज व राष्ट्र के विकास में खेलों की अहम भूमिका रहती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है,तथा खेल से न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि समाज व देश भी स्वस्थ होता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी खेलों में न सिर्फ रूचि रखते हैं बल्कि खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने में उनके अथक प्रयास किसी से छिपे नहीं हैं।
इस टूर्नामेंट में प्रथम चरण में अंडर-16 ब्वायज फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत सेक्टर-100 आरडब्ल्यूए तथा सेक्टर-55 आरडब्ल्यूए की टीमों के बीच पहला मैच हुआ । यह टूर्नामेंट 16 अप्रैल तक चलेगा।
कार्यक्रम में फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, एनईए के पूर्व अध्यक्ष चौ. राजकुमार, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, सेक्टर-56 आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष संजय मावी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जुगरान महासचिव जी के बंसल , सेक्टर-49 आरडब्ल्यूए के महासचिव विजय भाटी, सेक्टर-55 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष गजेंद्र बंसल, राजीव त्यागी एडवोकेट राजीव भाटी, सतपाल यादव, महेश अवाना, पं. रविकांत मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओमवीर अवाना, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रामनिवास यादव, अट्टा आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष व युवा भाजपा नेता राजेश अवाना, राजकुमार बंसल, राकेश भाटी, देवेन्द्र, प्रदीप मेहता,संदीप, अमरजीत ,नितिन पटेल ,सतपाल यादव,वीरेंद्र अवाना ,नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट के सचिव ए.के. सिंह तथा फुटबॉल के सुविख्यात कोच अनादि वरूआ आदि मौजूद थे।

 2,733 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.