अयोध्या की रामलीला: इस वर्ष 14 अक्टूबर से शुरू होगी, रवि किशन केवट और गजेंद्र चौहान निभाएंगे परशुराम की भूमिका
1 min readनई दिल्ली, 14 अप्रैल।
अयोध्या की रामलीला में इस साल रवि किशन फिर केवट की भूमिका तो वही महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान परशुराम की भूमिका में दिखेगे। अयोध्या की रामलीला कि तैयारी हो गई शुरू । कलाकरों का चयन शुरू हो चुका है । इस साल पहले से भी बेहतर व भव्य रामलीला बनाने में कमेटी लग गई है । इस साल रामलीला का आयोजन 14 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक होगा ।
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने जानकारी दी कि इस साल भी गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद व फ़िल्म अभिनेता रवि किशन केवट की भूमिका में दिखेगे तो वही एफटीआईआई के पूर्व चेयरमैन व महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान इस साल परशुराम की भूमिका में दिखेगे ,रज़ा मुराद अहिरावण,गूफ़ी पेंटल नारद मुनि , राकेश बेदी विभीषण की भूमिका तय हो चुकी है ।
वही उन्होंने बताया की इस साल कई नये फ़िल्मी सितारों का चयन कर रहे है जल्द ही उनकी भी जानकारी दी जाएगी।
21,355 total views, 2 views today