नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : एनएमआरसी ने बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो की डीपीआर को दी मंजूरी

1 min read

एन०एम०आर०सी० बोर्ड ने सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक डी०पी०आर० को मंजूरी दी

नोएडा, 27 दिसम्बर।

एन०एम०आर०सी० ने बुधवार को श्री जयदीप, ओ०एस०डी० (यू०टी) और पदेन संयुक्त सचिव की अध्यक्ष्ता में आयोजित 38 वी बोर्ड बैठक में सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक डी०पी०आर० को मंजूरी दे दी जिसकी अनुमानित लागत 2254.35 करोड़ है। इसमे 8 नए स्टेशन (1. बॉटनिकल गार्डन 2. नौएडा सेक्टर-44 3. नौएडा कार्यालय 4. नौएडा सेक्टर-97, 5. नौएडा सेक्टर-105 6. नौएडा सेक्टर- 108 7. नौएडा सेक्टर-93 8. पचशील बालक इन्टर कॉलेज) जिसकी अनुमानित लम्बाई 11.56 है। बोर्ड ने यह चर्चा भी की कि यह परियोजना बेहतरीन मल्टीमॉडल एकीकरण प्रदान करेगा :

1. मैजेंटा लाईन के माध्यम से आई०जी०आई० हवाई अड्डा

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाईन की माध्यम से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-1) के लिए सुविधा जनक और परेशानी मुक्त सीधी कनेक्टिविटी ।

2. ब्लू लाइन के माध्यम से भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे स्टेशनों (जैसे नई दिल्ली, आनंद विहार) तक निर्बाध आवागमन ।

3. बॉटनिकल गार्डन बस स्टेड

यात्री बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाईन और बसो (इंटर-सिटी/इंट्रा-सिटी) के बीच आसानी से इंटरचेंज कर सकते है।

यह परियोजना नौएडा-ग्रेटर नौएडा से दिल्ली की ओर तथा दिल्ली से नौएडा ग्रेटर नौएडा की ओर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें शुरूआती चरण में लगभग 80 हजार सवारियाँ आने की उम्मीद है यह परियोजना सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, 93 को मेट्रो सुविधा प्रदान करेगी।

यात्रियों के लिए परियोजना के प्रमुख लाभों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह डी०पी०आर० को यू०पी० सरकार तथा भारत सरकार को अनुमोदन प्रेषित हेतु मंजूरी दे दी है।

 3,727 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.