गढ़ी चौखंडी गांव की समस्याओं को देखने पहुंचे एसीईओ प्रवीण मिश्र
1 min readनोएडा, 28 सितम्बर।
ग्राम गढी सेक्टर 68 नोएडा में मंगलवार सुबह नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने गाव का दौरा किया । अधिकारियों को ग्रामवासियों ने भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में गांव की साफ सफाई ,रास्तों की हालत, नाली व आर सी सी व अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कराया नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रवीन मिश्र, प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत के मद्देनजर अफसरों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिवास यादव, प्रेमी यादव,सुशील यादव, रिंकू यादव, रोहित यादव, मोहित पंडित, रामपाल प्रजापति, राजेश्वर तोमर आदि सेंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
6,044 total views, 2 views today