गौर सिटी 2 की सड़कों को दो सप्ताह में बिल्डर करें ठीक, जारी होगा नोटिस
1 min read
-जनसुनवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने दिए निर्देश
-गौड़ सिटी टू के निवासियों ने जनसुनवाई में की है शिकायत
-नेफोवा ने ग्रेनो वेस्ट से जुड़ी कई समस्याओं का सौंपा पत्र
–
ग्रेटर नोएडा, 11 अक्टूबर।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गौड़ सिटी टू की खराब रोड को बिल्डर से शीघ्र रिपेयर कराने के निर्देश दिए हैं। इसे रिपेयर कराने के लिए बिल्डर विभाग की तरफ से बिल्डर को नोटिस भी जारी की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को प्राधिकरण दफ्तर में जनसुनवाई की, जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी टू के निवासी मनीष कुमार व अन्य सदस्य भी पहुंचे। उन्होंने सीईओ को बताया कि टाउनशिप के अंदर की रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह रोड बिल्डर को रिपेयर करानी है, लेकिन वह नहीं करा रहा, जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। इस पर सीईओ ने बिल्डर विभाग से बिल्डर को नोटिस जारी कर रोड को दो सप्ताह में रिपेयर कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार व अन्य सदस्यों ने सीईओ को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं से अवगत कराया और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विजिट करने का आग्रह किया, सीईओ ने शीघ्र ही विजिट करने पर सहमति दी है। नेफोवा ने जिन शिकायतों से सीईओ को अवगत कराया है उनमें ग्रेनो वेस्ट में स्टेडियम, रामलीला ग्राउंड व श्मशान घाट का निर्माण, चार मूर्ति गोलचक्कर समेत ग्रेनो वेस्ट के सभी बड़े चौराहों पर अंडरपास का निर्माण, क्षतिग्रस्त सड़कों की रीसर्फेसिंग, रोड व डस्टबिन की नियमित सफाई, लावारिश मवेशियों को गोशाला पहुचाना, स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइट आदि शामिल हैं। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया का शीघ्र भृमण करने की बात कही। जनसुनवाई में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर दो के निवासी भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उनका कहना है कि आसपास के कुछ लोग सेक्टर दो के पास स्थित ग्रीन बेल्ट में से मिट्टी खनन करके तीन फुट गड्ढा कर दिया है। उसमें बारिश का पानी भर जाता है। इससे गंदगी फैलती है और मच्छर पनपते हैं। सीईओ ने उद्यान विभाग से इसे शीघ्र दुरुस्त कराने व मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
6,693 total views, 2 views today