नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर पुलिस के साइबर सेल की अपील, 5 जी और बिजली बिल के नाम पर निजी जानकारी अजनबी के साथ शेयर ना करें वरना होंगे ठगी के शिकार

1 min read

 

-इलेक्ट्रिक बिल व 5जी नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर हो रहे साइबर क्राइम से सावधान,

-किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड नंबर एवं ओटीपी की जानकारी साझा ना करे।

गौतमबुद्धनगर, 20 अक्टूबर।

बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लगातार नागरिकों से अपील की जा रही है कि वह अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा न करे। आजकल साइबर ठगों द्वारा इलेक्ट्रिक बिल व 5जी नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर फोन करके साइबर ठगी का प्रयत्न किया जाता है जिससे सावधान रहने की जरूरत है। प्रत्येक नागरिक से अपील की जाती है कि वह फोन पर या किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर , पैन कार्ड, एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी आदि साझा ना करे, इससे आपके साथ साइबर ठगी हो सकती है। बिजली प्रदाता कंपनी बिजली बिल भरने के लिए या टेलीकॉम कंपनी 5जी सेवाएं मुहैया कराने के नाम पर ओटीपी नही मांगती है। किसी भी ओटीपी या अन्य संवेदनशील जानकारी अजनबियों के साथ साझा नही करनी चाहिए तथा असत्यापित लिंक को नही खोलना चाहिए क्योंकि यह धोखेबाजों को आपके निजी डेटा तक पहुंच प्रदान कर सकता है।

फ्रॉड हो जाने पर तुरंत 1930 पर कॉल या साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत या नजदीकी साइबर सैल में शिकायत दर्ज कराए।

 3,323 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.