ईश्वर दर्शन से जीवन का हर क्षण उत्साह बन जाएगा- साध्वी कालिंदी भारती
1 min readनोएडा, 20 अक्टूबर।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के भव्य आयोजन का भावपूर्ण समापन हुआ। कथा के अंतिम दिवस साध्वी कांलिदी भारती जी ने श्री कृष्ण और रुक्मिणी विवाह का विस्तारपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि देवी रुक्मिणी जी भी ब्राह्मण की सहायता से ही श्रीकृष्ण से मिल पाई| आज श्रीकृष्ण-रुक्मिणी के विवाह उत्सव में सभी श्रद्धालुगण खुश होकर झूमे और नाचे, ऐसे ही पूर्ण गुरु द्वारा ईश्वर दर्शन होने पर आत्मा भी आनन्दमग्न हो नाच उठती है और फिर जीवन का हर दिन आनंद उत्सव बन जाता है! आत्मा और परमात्मा का मिलन है यह विवाह, जो भक्त को भगवान की शाश्वत भक्ति से जोड़ता है!
इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए श्री तेजपाल सिहँ नागर जी मा.विधायक दादरी,श्री सुरेश के चव्हाण चैयरमैन सुदर्शन न्यूज चैनल, सँयोजक श्री मानसिहँ चौहान श्री करतार सिहँ चौहान,श्री बिजेन्द्र सिहँ मुँशी जी,डा.वी.एस.चौहान मुख्य यजमान, राकेश चौहान, मुकुल वाजपेई मिडिया प्रभारी,योगेन्द्र चौहान,श्री सतेन्द्र नागर, ओमबीर भाटी ,सुमेर रावत,चेतन चौहान आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए साध्वी जी ने कहा कि पंजाब में गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी ने उस समय संस्थान की शुरुआत की जब चारों और आतंकवाद की घोर कालिमा थी। उस समय चंद लोगों को लेकर शुरु हुआ यह संस्थान आज विश्व स्तरीय ख्याति प्राaप्त कर चुका है जिसके करोड़ों की संख्या में अनुयाई हैं। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का उद्देश्य धर्म को व्यवसाय बनाना नहीं बल्कि ब्रह्मज्ञान के माध्यम से धर्म को जन-जन में प्रचारित करना है क्योंकि धर्म प्रदर्शन नहीं अपितु दर्शन का विषय है। आध्यात्मिक व सामाजिक तथ्यों से परिपूर्ण इस विलक्षण व रोचक कथा को श्रवण कर नोएडा वासी आनंद विभोर हो उठे। कथा के समापन पर पूर्णाहुति व हवन यज्ञ का भी अयोजन किया गया।
6,617 total views, 2 views today