सबा करीम अकादमी ने जीता कैप्टेन शशिकान्त शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
1 min readनोएडा, 21 अक्टूबर।
22वे कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच के मुक़ाबिले में आज दिग्विजय रावत एवं धर्मेंद्र शर्मा की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते सबा क्रिकेट अकादमी ने एस्टर क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से मात देकर शानदार विजय हाँसिल की।
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का सबा करीम क्रिकेट अकादमी का फ़ैसला सही साबित हुआ।
हालाँकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एस्टर की शुरूआत बहुत ही धुआँधार रही जब उसके आरंभिक बल्लेबाज़ों ने ही 14.3 ओवर में 124 रन बना लिए लेकिन बाद के बचे पाँच ओवर में सबा करीम की टीम ने वापसी करते हुए मात्र 150 रन पर ढेर कर दिया। जिसमें एस्टर के स्वास्तिक चिकारा के 64 व माधव कौशिक के 60 रन का विशेष योगदान रहा।
सबा करीम के गेंदबाज़ अमित नागर ने 4 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी की।
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सबा करीम की टीम ने आज के फ़ाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे यूपी के रणजी खिलाड़ी दिग्विजय रावत के 51 व पिछले तीन मैच में लगातार मैन औफ़ द मैच रहे धर्मेंद्र शर्मा के 55 रन की बदौलत सबा करीम क्रिकेट अकादमी ने छह विकेट से हराकर कैप्टन शशिकांत ट्रौफ़ी पर क़ब्ज़ा किया।
एस्टर के गेंदबाज़ गौरव कुमार ने चार विकेट प्राप्त किए।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेता सबा करीम क्रिकेट अकादमी एवं उपविजेता एस्टर क्रिकेट अकादमी टीमों को ट्राफ़ी के अतिरिक्त सबा करीम क्रिकेट अकादमी के धर्मेंद्र शर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, एस्टर के स्वस्तिक चिकारा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ व सबा करीम के हर्ष विधूडी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ के ख़िताब से सम्मानित किया।
टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री अनिल शास्त्री ( पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार ) के अतिरिक्त कैप्टन शशिकांत शर्मा के पिता फ़्लाइट-लेफ़्टिनेंट जे०पी० शर्मा, माँ सुदेश शर्मा व भाई ड़ा० नरेश शर्मा की पत्नी ड़ा० संगीता शर्मा के अतिरिक्त मानव सेवा समिति व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष यू०के० भारद्वाज, एमएल शर्मा, सुदेश चौधरी, विनोद शर्मा, सुभाष शर्मा, करुणेश शर्मा, आज़ाद सिंह, विनीत चौधरी, धर्मेंद्र पचौरी, शिव तिवारी, शुभम भारद्वाज, अमन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
फ़ाइनल मैच की कमेंट्री सुमित मिश्रा ने की इसके साथ ही उन्होंने कमेंट्री करते हुए अपने 651 मैच भी पूरे किए, पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार संचालन अशोक श्रीवास्तव ने किया।
3,232 total views, 2 views today