दादरी नगरपालिका के खिलाफ आप ने निकाली गन्दगी हटाओ, झाड़ू चलाओ यात्रा
1 min read-नगर पालिका में फैली गन्दगी और भ्रष्टाचार की सफाई के लिये झाड़ू चलायें-भूपेन्द्र जादौन
दादरी, 3 नवम्बर।
आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में दादरी में गुरुवार को गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ यात्रा निकाली । यह यात्रा रेलवे फाटक पुल से शुरु हुई यात्रा के दौरान लोगों के हाथों में गन्दगी हटाओ – झाड़ू चलाओ स्लोगन के बैनर,पार्टी के झंडे और झाड़ू लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
यात्रा दादरी मुख्य बाजार से होकर जीटी रोड होते हुये नगर पालिका कार्यालय पर समाप्त हुई वहाँ कार्यकर्तओं को संम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा दादरी के मतदाताओं ने बीजेपी को नगर पालिका की समस्याओं पर काम करने के लिये कई अवसर दिये हैं किन्तु दादरी कस्बे में जगह जगह गन्दगी के ढेर देखने को मिल जायेंगे हर गली में टूटी नालियाँ और कच्ची गलियों सहित खुद बीमार पड़े जन स्वास्थ्य केन्द्र दादरी नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार को बयां कर रहे है। बीजेपी ने दादरी की समस्याओं पर कोई स्थाई समाधान नही किया है बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है इसबार आम आदमी पार्टी नगर पालिका का चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी और नगर में फैले गंदगी रूपी भ्रष्टाचार को साफ किया जाएगा और जादौन ने कहा आम आदमी पार्टी को पूरे देश की जनता उम्मीद की नजर से देख रही है अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल लोगो को पसंद आ रहा है दादरी की जनता से अपील है इस बार गन्दगी और भ्रष्टाचार की सफाई के लिये एक मौका आम आदमी पार्टी को दे।
इस अवसर पर दिलदार अंसारी नवीन भाटी,राकेश अवाना, नरेश प्रजापति, संजय चेची मनोज यादव,प्रदीप सुनाईया,विनोद नागर,जीतू गुर्जर,विक्की भाटी,उमेश गौतम,विवेक शर्मा,संदीप भाटी,मोबिन अंसारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यर्ता मौजूद रहे।
1,450 total views, 2 views today