ग्रेटर नोएडा : भाकियू की महापंचायत के बाद 4 घण्टे चली बैठक बेनतीजा, 9 से 20 नवम्बर तक चलेगा बैठकों का दौर
1 min readग्रेटर नोएडा, 7 नवम्बर।
तीनों प्राधिकरण के ओएसडी एडीएम प्रशासन एडीएमएलए यूपीपीसीएल चीफ एनपीसीएल के सीनियर अधिकारी विकास भवन के सीनियर अधिकारियों से 4 घंटे वार्ता चली जिसमें कोई समाधान नहीं निकला। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने आने वाली 20 नवंबर तक संबंधित विभाग से संबंधित किसानों के समाधान के लिए हर विभाग में अलग-अलग वार्ता तय कर दी गई है।
9 नवंबर को एनपीसीएल ऑफिस 10 नवंबर को यूपीपीसीएल 11 नवंबर को एडी एमएलए के साथ 16 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण 17 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 18 नवंबर विकास भवन के अधिकारी एवं जिला अधिकारी 19 नवंबर को यमुना प्राधिकरण और 20 नवंबर को बीच तीनों प्राधिकरण के चेयरमैन के साथ जिलाधिकारी
की मौजूदगी में सामूहिक वार्ताकार कर सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा इसके लिए 20 नवंबर तक का समय तय किया गया है पश्चिमी उत्तर प्रदेश पवन खटाना ने कहा अगर 20 नवंबर तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जिले भर के किसान लखनऊ के लिए कुछ करेंगे इस मौके पर सुभाष चौधरी राजीव मलिक राजे प्रधान संजू मोर्ना अजब सिंह सुनील प्रधान गजेंद्र सिंह सुभाष चौधरी महेश खटाना संदीप खटाना सुंदर खटाना भगत सिंह विपिन तवर योगेश भाटी विनोद शर्मा अंकुर शर्मा दीपक शर्मा अमित कसाना मोहित कसाना सुरेंद्र सिंह नगर मनु नागर धर्मपाल सूरज नागर महाराज सिंह रामवीर बुद्धन भाटी मनोज शर्मा देवेंद्र आर्य अजीत सिंह अजी नंबरदार श्री महेश पंडित जी सचिन ब्रहम सिंह ललित चौहान पवन चौहान सतवीर चौहान जितेंद्र चौहान अंकित चौहान भगवानदास राजेश चौहान विकास चौहान सचिन चौहान सुमेरा मास्टर मेहर चंद रविंद्र सिंह दुर्गा प्रसाद ओमवीर सिंह देवीराम बिल्लू चौधरी रहीस रवि बैंसला गोपाल शर्मा बलराज सूरज धर्मपाल स्वामी जगदीश कुमार देवी राम प्रधान तारा चंद अशोक कुमार विनोद कुमार दुर्गेश कुमार बृजेश कुमार लक्ष्मीकांत जी धीर सिंह बचन सिंह चंद्रपाल विजयपाल दीपक राहुल विनोद सैनी वीर सिंह आजाद प्रमोद अजब सिंह राहुल रोहित ओमवीर भर्ती अरुण राजमल सिंह नीरज कसाना यस कसाना वीरेंद्र कसाना मांगेराम राशि प्रदान भीम सिंह गौतम सिंह भुवनेश कुमार हर्ष कुमार राहुल पप्पी बैसला जितने बैसला तेजपाल बैंसला सुरेंद्र खारी संतलाल खारी धर्मवीर बैंसला सुरेंदर इरफान बाबू पंकज शर्मा कुलदीप शर्मा राजकुमार शर्मा दीन मोहम्मद पवार शाकिर सैफी नबी मोहम्मद सत्तन अफसर खान जावेद सिद्धकी कामिल मोहम्मद खान हबीब सैफी अभिषेक आकाश कैलाश गजेंद्र चौधरी विकास डाटा अमित डाटा जगत प्रधान जी रोहतास चपराना सचिन कसाना सतीश चपराना संदीप चपराना रोहित सतवीर सूरज महेश चपराना सुंदर बाबा हजारों किसान मौजूद रहे।
3,656 total views, 2 views today