नोएडा: लड़की ने किया इनकार, युवक ने तीसरी मंजिल से दिया धक्का, शव ले भागा, गाजियाबाद से गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 9 नवम्बर।
थाना सेक्टर 49 पुलिस ने नोएडा सेक्टर 51 में लडकी को बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या कर व शव को छिपाने का प्रयास करने वाला हत्यारा प्रेमी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उसे सर्विलांस के जरिये पकड़ा गया है।
एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार 8 नवम्बर को थाना सेक्टर 49 पर ग्राम होशियारपुर के स्थानीय व्यक्तियो द्वारा सूचना दी गई कि एक युवती उम्र- 22 वर्ष मेन मार्केट होशियारपुर में बिल्डिग से कूद गयी है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा मौके पर पंहुच कर देखा तो मौके पर ही उपस्थित परिजनों द्वारा बताया गया कि गौरव नाम का युवक जोकि उक्त लड़की से पूर्व से संपर्क में था ने मारने की नियत से धक्का दिया है तथा मृतका के शव को लेकर भाग गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी गौरव पुत्र बृहमपाल निवासी नया गांव थाना कोतवाली शहर बिजनौर’ को शव सहित गाजियाबाद के पास से हिरासत में लिया गया है। परिजन की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 49 पर एफआईआर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कैसे घटना हुई
पूछताछ में अभियुक्त गौरव ने बताया कि हम दोनो 02 वर्ष पूर्व एक ही एलआइसी के एक ही आफिस में कार्य करते थे जहां हम दोनो ने लगातार 05 वर्ष तक एक साथ कार्य किया था तथा दोनो एक साथ लिव इन में रहते थे। पूर्व में किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया था जिससे लडकी कई माह से लडके से बात नही करना चाहती थी परंतु अभियुक्त मृतका से मिलने का प्रयास करता रहता था। आज भी दोनो ग्राम होशियार पुर की शर्मा मार्केट की बीमा कम्पनी के आफिस में दोनो के बीच कहा सुनी हो गयी जिससे क्षुब्ध होकर अभियुक्त द्वारा मृतका को तीसरी मंजिल के छज्जे से धक्का दे दिया। बताया जाता है कि उक्त युवती के परिजनों ने पहले भी पुलिस में इस युवक की शिकायत की थी तब पुलिस ने इसे गम्भीरता से नही लिया।
6,263 total views, 2 views today