त्रिपुरा प्रभारी सांसद डॉ महेश शर्मा ने अगरतला में चुनावी तैयारियों पर की चर्चा
1 min read
अगरतला, 9 नवम्बर।
त्रिपुरा प्रभारी व सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ महेश शर्मा त्रिपुरा राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अगरतला में बूथ विजय अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए।
डॉ महेश शर्मा ने कहा कि फरवरी माह में त्रिपुरा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत आप सभी कार्यकर्ताओं से मिले अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हूँ ।
इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री आसाम डॉ हिमंत विश्व शर्मा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक साहा जी, उपमुख्यमंत्री श्री जिष्णु देव बर्मा जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री राजीव भट्टाचार्जी जी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं माननीय राज्यसभा सांसद श्रो विप्लव कुमार देव जी, केंद्रीय मंत्री श्रीमती प्रतिमा भौमिक जी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संवित पात्रा जी, संगठन महामंत्री श्री फणीन्द्रनाथ शर्मा जी, चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह जी तथा अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे ।
5,984 total views, 2 views today