नोएडा : सेक्टर 75 की गोल्फ सिटी में एएमजी डेवलपर्स के खिलाफ बायर्स ने किया प्रदर्शन
1 min readनोएडा, 12 नवम्बर।
सेक्टर-75 स्थित गोल्फसिटी प्लाट-8 के निवासियों ने शनिवार को एम्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।वरिष्ठ समाजसेवी मुन्ना कुमार शर्मा और निवासियों ने कहा कि अभी तक सोसाइटी का न तो ओसी मिला है, न ही फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई है।अभी तक बेसमेंट, अग्निशमन,क्लब आदि की व्यवस्था नहीं है।यहां तक कि बिल्डिंग की रंगाई-पुताई भी नहीं की गई है।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बिल्डर द्वारा अवैध मार्किट लगा दिया गया है,जहां प्रदूषण फैलाने वाले ढाबे व तंदूर धड़ल्ले से चल रहे हैं।धुआं के कारण निवासी बालकनी में खड़े भी नहीं हो पाते हैं।
विरोध प्रदर्शन में राजीव त्यागी, हर्ष चतुर्वेदी, मल्लिकेश्वर झा, संतोष कुमार, निशांत कुमार, जयदीप चौधरी, राज लवानिया, अंकुर चटर्जी,अखिलेश कुमार, एसपी शर्मा,प्रवीण बांगिया,अजय खजूरिया, राजीव सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, मुबारक अली,राकेश कुमार, कुलदीप त्यागी, वीके खुराना, राजीव मिश्रा, नितिन गुप्ता, किरण कुमार, सुनील अग्रवाल,गोविंद झा, सत्यकाम चक्रबर्ती, एसके सिंह,प्रशांत बिस्ट,हेमंत रौतेला, प्रशांत द्विवेदी, संजय सिंह, रमेश चन्दर, वीएन अग्रवाल,जेएस एधी, सुनीर शर्मा, कपिल चावला,राज मोहम्मद,रॉबिन घोष, एसएस शर्मा सहित भारी संख्या में महिला, बुजुर्ग और सोसाइटी के निवासी सम्मिलित हुए।
1,672 total views, 2 views today