नोएडा :कमर्शल प्रॉपर्टी की योजनाओ से जुड़ी निविदा प्रक्रिया में फिर किया बदलाव
1 min readनोएडा, 12 नवम्बर।
नोएडा प्राधिकरण की 206वीं बोर्ड बैठक में वाणिज्यिक परिसम्पत्तियों की निविदा में एकल बिड आने पर दो बार रोल ओवर की सुविधा अनुमन्य की गयी थी परन्तु न्यूनतम निविदाकारों की संख्या निर्धारित नहीं थी। अब 207 वी बोर्ड बैठक में आगामी वाणिज्यिक भूखण्ड आवंटन योजनाओं में औद्योगिक एवं ग्रुप हाउसिंग विभाग की भांति 3 निविदाकारों से कम प्रतिभाग करने की स्थिति में प्रथम प्रकाशन के उपरान्त अधिकतम 2 रोल ओवर प्रदान करने का निर्णय लिया गया। नोएडा प्राधिकरण ने यह बदलाव तकनीकी अड़चनों की वजह से किया है।
7,877 total views, 2 views today