जीबीयू में हैकाथन की तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा
1 min readग्रेटर नोएडा, 15 नवम्बर।
विदेश एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आगामी 22 नवंबर से 25 नवंबर तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में यूनेस्को भारत अफ्रीका हैकाथॉन 2022 का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन भी प्रस्तावित है। इसमें 41 देशों के छात्रों के आने की संभावना है। इस हैकाथॉन के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से गौतमबुद्ध विवि में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंगलवार को नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों व पुलिस-प्रशासन के साथ मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। सीईओ ने जीबीयू को चमकाने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए। पूरे परिसर को और हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए। साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए बड़ी संख्या में सफाईकर्मी लगे हुए हैं। रंगाई-पुताई का काम भी जोरों पर है। जीबीयू के ऑडिटोरियम को नया रंग-रूप दिया जा रहा है। सीईओ ने मौके पर प्राधिकरण की टीम से तैयारी में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए।
4,449 total views, 4 views today