गांव सादुल्लापुर पहुंची गंगाजल संकल्प यात्रा, दीपक चोटीवाला ने बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद
1 min readदादरी, 31 जुलाई।
गँगा जल संकल्प यात्रा का कारवाँ आज दादरी विधानसभा क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर पहुँचा, गांव पहुँचने पर यात्रा का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश नागर ने स्वागत कर ग्राम भ्रमण कराया।
गँगा जल संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सादुल्लापुर के सर्व समाज में वरिष्ठ कोंग्रेसियों व समाजसेवियों का अभिनन्दन करते हुए यात्रा का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कांग्रेस की विचारधारा देश को जोड़ने की विचारधारा है और विशेष तौर पर दोआब के इस क्षेत्र में जहाँ गंगा और जमुना दोनों करोड़ों प्रदेशवासियों को अपना आशीर्वाद देती हों ऐसे क्षेत्र को लम्बे समय से राजीनीतिक रूप से पंगु रखने का प्रयास किया गया है जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं के मामले में मौन और मूकदर्शक बने रहते है मगर अब ये दौर बीतने वाला है। इस क्षेत्र को सक्षम और जागरूक राजनितिक नेतृत्व देने का समय आ गया है।
प्रकाश नागर,ध्यान सिंह प्रधान,राजेंदर मुखिया,राण सिंह प्रधान,सरजीत नागर,मवासी,अशोक बाल्मीकि,सुरेश शर्मा ,रणजीत शर्मा,हरनाम प्रधान,केशराम,हरिया,नत्थे जाटव को घर-घर जाकर शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया।
गंगाजल संकल्प यात्रा में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना ने ग्रामीणों को एकजुट रहते हुए स्थानीय मुद्दों को लेकर संजीदा युवाओं पर भरोसा करके उनको आगे बढ़ाने का आह्वाहन किया।
4,766 total views, 2 views today