उपराष्ट्रपति 25 नवम्बर को सड़क मार्ग से ग्रेटर नोएडा में आएंगे, ट्रैफिक डायवर्जन के लिए जारी हुई एडवाइजरी
1 min readनोएडा/ ग्रेटर नोएडा, 25 नवम्बर।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार 25 नवम्बर को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में चल रही हेकथान के समापन कार्यक्रम में आएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा तक मार्ग द्वारा जाने पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थोड़ा समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार चिल्ला रेड लाइट/डीएनडी से मार्ग द्वारा गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी जाने पर इन मार्गों पर रुट डायवर्जन होगा।
1.गोल चक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
2.डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से स्टेडियम/सेक्टर-18, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
3.चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-14A फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होते हुए रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
4.गोल चक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
5.रजनीगंधा चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा से सेक्टर-18, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
6.एलिवेटेड मार्ग से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
7.सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-44 गोल चक्कर होकर सर्विस रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
8.सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा।
9.जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो पॉइंट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
कार्यक्रम स्थल से वाया डीएनडी/चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली जाने पर
1.परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाला यातायात अल्फा कमर्शियल गोल चक्कर/पी-3 गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
2.आगरा से नोएडा की ओर आने वाला यातायात परी चौक/अल्फा कमर्शियल गोल चक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
3.सेक्टर-37 से डीएनडी/चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-37 से सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
4.कालिंदी से चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-37 से सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
5.एलिवेटेड मार्ग से डीएनडी/चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
6.सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा।
7.रजनीगंधा से डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से गोल चक्कर चौक होते हुए चिल्ला/न्यू अशोक नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
8.डीएनडी से चिल्ला की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से गोल चक्कर चौक होते हुए न्यू अशोक नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
9.गोल चक्कर से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से न्यू अशोक नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
नोट:- इमरजेंसी वाहनों पर यह यातायात डायवर्जन लागू नहीं होगा। ऐसे वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा।
कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 997100 9001 पर संपर्क कर सकते है। आमजन यातायात सुविधा हेतु गूगल मैप का प्रयोग कर सकते है।
2,324 total views, 2 views today