ग्रेटर नोएडा: एक्टिव सिटीजन फोरम ने दिया प्राधिकरण नागरिक समिति बनाने का सुझाव
1 min readग्रेटर नोएडा, 29 नवम्बर।
ग्रेटर नोएडा की एक्टिव सिटीजन फोरम ने नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर प्राधिकरण नागरिक समिति बनाने का सुझाव दिया है जिसमे शहर की आरडब्लूए एवं सामाजिक संघठनो (महिला, व्यापारिक, सामाजिक) के प्रतिनिधि शामिल हों।
फोरम ने कहा है कि हर तीन माह में प्राधिकरण नागरिक समिति की कोआर्डिनेशन बैठक हो जिसमे शहर के विकास एवं मुलभुत जरूरतों, समस्यायों पर चर्चा हो। साथ ही साथ ग्रेटर नॉएडा शहर के मुलभुत एवं नागरिक जरूरतों के बारे में जो भी
निर्णय लिए जाय उसमे समिति के सदस्यों के सुझाव जरूर आमंत्रित किये जाय। इसके साथ ही शहर की आर०डब्लू० ए को मान्यता प्रदान करना, जगत फार्म एवं नॉलेज पार्क के बीच में तत्काल फुटओवर ब्रिज का निर्माण करना। वेंडर जॉन के प्रारूप पर पुनः विचार करना जिसमे स्थायी वेंडर जॉन के बजाय चलित वेंडर जोन पर विचार की मांग की है। ग्रेटर नॉएडा के समस्त गोलचक्करों को “नो वेंडिंग जोन घोषित करना एवं सुरक्षित एवं जाम मुक्त यातायात के लिए इसको सुनिश्चित करना।
फोरम के सदस्यों ने उम्मीद जाहिर की है कि इन सभी मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार करके जल्द से जल्द क्रियान्वन किया जाएगा। शहर के नागरिक ग्रेटर नॉएडा को विषय स्तरीय शहर बनाने के हर प्रयास में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। ज्ञापन देने वालों में आलोक सिंह, हरेन्द्र भाटी, आशीष शर्मा रमेश चवाली, कमल सचदेवा, राजकुमार आदि शामिल थे।
1,082 total views, 17 views today