गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ मंथन किया
1 min readगौतमबुद्धनगर, 1 दिसम्बर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट मुख्यालय सूरजपुर में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह व समस्त डीसीपी/एडीसीपी तथा एसीपी के साथ मीटिंग कर सभी का परिचय प्राप्त किया गया।
पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी अधिकारीगणों को महिला सम्बन्धी अपराध/साइबर अपराध/स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा यातायात व्यवस्था संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर शासन की प्राथमिकताओं से भी अवगत कराया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट का चार्ज संभालते ही अपराध नियंत्रण हेतु लगातार अधिकारिगणों के साथ संवाद व विस्तृत चर्चा की जा रही है जिसमें आज दिनांक 01.12.2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा कमिश्नरेट कार्यालय सूरजपुर में तीनो जोन के डीसीपी, डीसीपी ट्रेफिक/डीसीपी क्राइम/एडीसीपी/एसीपी के साथ मीटिंग कर सभी का परिचय लिया गया। अधिकारिगणों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुये कमिश्नरेट में क्राइम मैपिंग, महिला संबंधी अपराध पर अंकुश, यातायात व्यवस्था जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई इसके साथ ही संगठित अपराध करने वाले अपराधियों तथा अन्य गंभीर अपराध कारित करने वाले अपराधियों तथा यातायात दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के सम्बन्ध में सभी अधिकारिगणों से सुझाव आमंत्रित किये गये तथा शासन की प्राथमिकताओं से भी अवगत कराया गया।
10,950 total views, 2 views today