नोएडा पुलिस ने 24 घण्टे में 5 माह के अपह्त बच्चे को सकुशल बरामद किया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 1 दिसम्बर।
थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए 05 माह के बच्चे का अपहरण करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 1 दिसम्बर, 2022 को थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा 05 माह के बच्चे का अपहरण करने वाला अभियुक्त रिन्टू पुत्र मण्डल निवासी पलासी पाडा थाना पलासी पाडा जिला मुर्शिदाबाद पं0 बंगाल वर्तमान निवासी झुग्गी झोपडी बंगाली मार्केट सेक्टर 73 नोएडा को एपेक्स एल्फाबेट सेक्टर 01 ग्रेटर नोएडा झुग्गी झोपडियों से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से वादी के पुत्र समीर उम्र 05 माह अबोध बालक की सकुशल बरामदगी की गयी।
पुलिस के अनुसार 30 नवम्बर 2022 को सेक्टर 73 निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली मार्किट ने थाना पर सूचना दी कि पडोस मे रहने वाले रिन्टू पुत्र मण्डल के द्वारा वादी के 05 माह के अबोध पुत्र का अपहरण कर ले गया है, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बच्चे के पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिससे क्षुब्ध होकर अभियुक्त ने उक्त घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 113 नोएडा पर मु0अ0सं0 458/2022 धारा 363 भादवि बनाम रिन्टू उपरोक्त पंजीकृत हुआ।
8,593 total views, 2 views today