नोएडा स्टेडियम के पास थाना 24 पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, कबूतर गैंग के बदमाश शाहरुख गोली से घायल, साथी फरार
1 min readनोएडा, 3 अगस्त।
थाना सेक्टर 24 पुलिस व बदमाशों के बीच जलवायु विहार के सामने स्टेडियम के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान गुलफाम गैंग/कबूतर गैंग का बदमाश शाहरूख उर्फ चना पुत्र इकबाल निवासी घोसीपुर थाना खरखौदा मेरठ जो कि थाना सेक्टर 24 से वांटेड चल रहा था,को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है तथा 01 साथी परमजीत उर्फ पम्मी सफेद रंग की कार में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। बदमाश पर दिल्ली और एनसीआर में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर ,01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस व एक पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
1,970 total views, 2 views today