जेवर क्षेत्र में 6 दिन पहले अपह्त हुई नाबालिग सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
1 min readजेवर, 18 दिसम्बर।
थाना जेवर पुलिस ने नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर ले जाने के अभियोग में कानिगढ़ी के विकास उर्फ जयप्रकाश पुत्र वीर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद किया गया है। इसी घटना को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था। तब पुलिस कोतवाल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 18 दिसम्बर 2022 को थाना जेवर पुलिस ने वांछित अभियुक्त विकास उर्फ जयप्रकाश पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम कानीगढी थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को क्षेत्र झुप्पा हरियाणा बार्डर के पास से गिरफ्तार किया है तथा अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद किया गया है ।
घटना का विवरण
दिनांक 13/12/2022 को वादी द्वारा थाना जेवर आकर सूचना दी कि वादी की पुत्री उम्र 17 वर्ष को अभियुक्त विकास पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम कानीगढी थाना जेवर गौतमबुद्धनगर बहला फुसलाकर कही ले गया है जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर दिनांक 13/12/2022 को ही मु0अ0सं0 468/2022 धारा 363 भादवि थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया था।
5,248 total views, 2 views today