गौतमबुद्धनगर पुलिस ने चोरी हुई भैंस बरामद की, 4 पशु चोर गिरफ्तार
1 min readगौतमबुद्धनगर, 21 दिसम्बर।
थाना रबूपुरा पुलिस ने भैंस चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए। उनके कब्जे से चोरी हुई भैस, भैंस चोरी से संबंधित 15,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर काला रंग, एक छोटा हाथी(टैम्पो) व 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार 18 दिसम्बर 22 को श्री कौशल कुमार निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जादौन व श्री सतीश शर्मा निवासी कस्बा व थाना रबूपुरा की भैंस चोरी के संबंध में थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 261/2022 धारा 380 भादवि व मु0असं0 262/2022 धारा 382 भादवि पंजीकृत हुआ था, जिसके अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। दिनांक 21/12/2022 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए चेकिंग के दौरान चोरी करने वाले 4 अभियुक्त 1.शीशपाल पुत्र करन निवासी ग्राम अमरगढी, थाना खैर, जनपद अलीगढ 2.सुखराम पुत्र स्व0 केवल सिंह निवासी राजनगर एक्सटेंशन, नियर सिटी फारेक्स, बाम्बे कालोनी, थाना नन्दग्राम, जनपद गाजियाबाद 3.हेमेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र भगवती प्रसाद निवासी बिरखू की नगरिया, थाना गोण्डा, जनपद अलीगढ 4.ओरंगजेब पुत्र यामीन खां निवासी वाहिद नगर, मंजूरगढी, थाना क्वार्सी, अलीगढ़ को मिर्जापुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 1.मु0अ0सं0 261/2022 धारा 380/411/420/120 बी भादवि से सम्बन्धित चोरी हुई भैस 2.मु0अ0सं0 262/2022 धारा 382/411/120 बी भादवि से संबंधित भैंस चोरी से संबंधित 15,000 रूपये 3. एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर काला रंग रजि0 नं0 यूपी 16 सीजे 0218 4.एक छोटा हाथी(टैम्पो) रजि0 नं0 यूपी 14 केटी 2998 व 5.02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के पशु चोर है जिनके द्वारा नोएडा, बुलंदशहर व अन्य जनपदों में भी पशु चोरी की घटना कारित किया जाना बताया है।
2,238 total views, 2 views today