डिलीवरी बॉय को टक्कर मारने वाली वीआईपी गाड़ी चलाने वाला गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 27 दिसम्बर।
थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 26 दिसम्बर को थाना सेक्टर 113 नोएड़ा पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर डिलीवरी बॉय को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करने व मौके पर ही मृत्यु कारित करने वाले प्रकाश में आये टोयोटा कोरोला के चालक सूयश मिश्रा पुत्र शिवनारायण मिश्रा निवासी 2। न्यू चाणक्यपूरी गोविन्दुपरी थाना जीवाजी जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश वर्तमान पता. शक्ति खण्ड थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद को उसके निवास स्थान शक्ति खण्ड थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 25/26.12.2022 को पीआरवी 3381 के माध्यम से रात्रि में थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि चारमूर्ति चौराहे से पर्थला गोल चक्कर के बीच यू-टर्न के पास एक कार टोयोटा कोरोला यूपी 70 एजी 3009 के चालक ने मोटर साइकिल यूपी 13 बीजे 6248 टक्कर मार दी है मोटर साइकिल चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस द्वारा मौके पर पंहुच कर आरोपी चालक की छतिग्रस्त गाडी टोयोटा कोरोला को कब्जे में ले लिया गया एवं मो0सा0 चालक की पहचान परवेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 श्री नाहर सिंह निवासी ग्राम बुढाना थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी बसन्त कालोनी बहरामपुर थाना विजयनगर गाजियाबाद डिलीवरी बॉय जोमेटो कम्पनी के रुप में हुई थी। उपचार के दौरान यथार्थ अस्पताल बिसरख ग्रेटर नोएडा में उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक के भाई श्री जीवन पुत्र स्व0 श्री नाहर सिंह ग्राम बुढाना थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर की सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 113 नोएडा पर मु0अ0सं0 492/2022 धारा 279, 304(ए), 427 भादवि बनाम यूपी 70 एजी 3009 टोयोटा कोरोला का चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ था।
2,668 total views, 2 views today