नोएडा में होगी एशियाई यूथ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप
1 min readनई दिल्ली, 29 दिसम्बर।
एशियाई हैंडबॉल संघ ने बुधवार को हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को एशियाई यूथ महिला चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी। यह चैंपियनशिप नोएडा के इंदौर स्टेडियम में 23 जुलाई, 2023 से 1 अगस्त 2023 तक होगी।
एच ए आई के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे के अनुसार चैंपियनशिप में गत विजेता कोरिया, जापान, चीन , चीनी ताइपे, ईरान, बांग्लादेश व हांगकांग समेत 10 देश भाग लेंगे। इस आयोजन को लेकर एशियाई हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष और एच ए आई के बीच समझौते पत्र पर हस्ताक्षर भी हुए।
6,819 total views, 2 views today