ग्रेटर नोएडा: युवती से किया दुष्कर्म, मुख्य अभियुक्त के साथ उसके पिता और पुत्र गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 29 दिसम्बर।
थाना बिसरख पुलिस ने धर्म बदलकर एक युवती को अपने जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने व 5(1)उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अभियोग में मुख्य अभियुक्तके साथ गिरफ्तार।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना बिसरख 29.12.2022 को शाहबेरी पुलिया के पास से अभियुक्त 1.अब्बस अली पुत्र मरहूम यासीन नि0 म0नं0 36 बैंक आफ इण्डिया के पास शाहबेरी थाना बिसरख गौ0बु0नगर उम्र 52 वर्ष 2.इन्तजार खान उर्फ सोनू पुत्र अब्बास अली नि0 उपरोक्त उम्र 30 वर्ष 3. सुहैल पुत्र अब्बास अली नि0 उपरोक्त उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 859/2022 धारा 328/376/342/323/506/120बी भादवि व 5(1)उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत है । अभियुक्तगण मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे थे ।
अपराध का विवरण
अभियुक्तों द्वारा थाना स्थानीय के चौकी क्षेत्र शाहबेरी में एएसआर जिम चलाया जा रहा है जिसमें मुकदमा वादिया को महा जून में जिम में मैनेजर की नौकरी दी और अभियुक्त इन्तजार द्वारा अपना नाम सोनू बताकर अन्य प्रलोभन देकर और शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर जूस में नशायुक्त पदार्थ पिलाकर अभियुक्त इन्तजार मुकदमा वादिया के साथ दुष्कर्म किया और 5(1)उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम कराने में अभियुक्त की मदद अभियुक्त के पिता व अभियुक्त के भाई ने की ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.अब्बस अली पुत्र मरहूम यासीन नि0 म0नं0 36 बैंक आफ इण्डिया के पास शाहबेरी थाना बिसरख गौ0बु0नगर उम्र 52 वर्ष
2.इन्तजार खान उर्फ सोनू पुत्र अब्बास अली नि0 उपरोक्त उम्र 30 वर्ष
3. सुहैल पुत्र अब्बास अली नि0 उपरोक्त उम्र 24 वर्ष ।
4,861 total views, 2 views today