एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी में तीन लोग गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 31 दिसम्बर।
थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 में आफिस खोलकर सैकड़ो छात्रो को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपयो की ठगी करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 30 दिसम्बर 2022 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा, ऑफिस खोलकर सैकड़ो छात्रो को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपयो की ठगी करने वाले अभियुक्तों 1. तसकीर अहमद खान पुत्र अहमद अली खान निवासी जी 34 ए मुरादी रोड बटला हाउस ओखला थाना जामिया दिल्ली मूल पता के 60 अबुलफजल एन्कलेव ओखला दिल्ली 2. रितिक सिंह वैन्स उर्फ लवलीन कोर पुत्री श्रीमति गुरदेव कोर निवासी जी 2107 चाम्स कैशल राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद मूल पता ऑफिसर सिटी फर्स्ट जे 501 नियर राजनगर एक्सटेंशन जिला गाजियाबाद 3. वैशाली पाल पुत्री मूलचन्द सिंह म0नं0 130 साई एन्कलेव सोसाइटी डी ब्लाक नन्दग्राम गाजियाबाद को 62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।
कैसे करते थे ठगी
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगो द्वारा डी 247/4ए सेक्टर 63 में एक आफिस खोलकर सैकड़ो छात्रो को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के लिये फोन,मैसेज व इन्टर नेट के माध्यम से सम्पर्क करके ऑफिस बुलाकर छात्रो की काउन्सलिंग करायी जाती है तथा छात्रो को सरकारी एमबीबीएस कॉलेजो में एमबीबीएस में दाखिला कराने का लालच देकर प्रत्यके छात्र से 15 से 30 लाख रूपये लेते थे जब छात्र अपना दाखिला कराने कालेज जाते थे तो छात्रो को अपने साथ फर्जी वाडा होने का पता चलता था। अभियुक्तों द्वारा सैकड़ो छात्रो के साथ करोड़ो रूपये की ठगी की गयी है।
अभियुक्तों का विवरण
1. तसकीर अहमद खान पुत्र अहमद अली खान निवासी जी 34 ए मुरादी रोड बटला हाउस ओखला थाना जामिया दिल्ली मूल पता के 60 अबुलफजल एन्कलेव ओखला दिल्ली
2. रितिक सिंह वैन्स उर्फ लवलीन कोर पुत्री श्रीमति गुरदेव कोर नि0 जी 2107 चाम्स कैशल राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद मूल पता ओफिसर सिटी फर्स्ट जे 501 नियर राजनगर एक्सटेंशन जिला गाजियाबाद
3. वैशाली पाल पुत्री मूलचन्द सिंह म0नं0 130 साई एन्कलेव सोसाइटी डी ब्लाक नन्दग्राम गाजियाबाद
3,901 total views, 2 views today