नोएडा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, कैंटर ने बाइक सवार 4 को मारी टक्कर, 2 की मौत
1 min readनोएडा, 5 जनवरी।
नोएडा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के एक बाइक पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे चार लोगों को कैंटर ने टक्कर मार दी जिन्हें गम्भीर हालात में शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया इनमें दो की मृत्यु हो गई और दो गंभीर रूप से घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है यह घटना बृहस्पतिवार सुबह 1:45 पर हुई।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्रान्तर्गत 5 जनवरी की सुबह समय करीब 1.45 बजे एक मोटर साइकिल प्लेटिना यूपी 16 एक्यू 9466 शोभित पुत्र चन्द्रपाल भावना पुत्री विजयवीर , कोशलेन्द्र उर्फ कौशल पुत्र विजयवीर व सोनू पुत्र चरन सिंह जो कि मूलतः निवासी ग्राम लालगढी मोतीगढी थाना पचोकरा जिला फिरोजाबाद के मूल निवासी है तथा ग्राम बरौला थाना सै0 49 मे निवास करते है जो अपनी मोटरसाइकिल प्लेटिना से चाई-फाई ग्रेटर नोएडा स्थित रेस्टोरेन्ट जिसमे यह चारो काम करते थे । वहाँ से एक्सप्रेसवे होते हुए यह चारो मोटर साइकिल पर बरौला आ रहे थे। रात्रि करीब 01.45 बजे एडवान्ट के सामने ग्रेटर नोएडा की तरफ से आ रहे एक फर्नीचर से भरा हुआ आईसर कैन्टर डीएल 1 एम.बी 0908 ने उपरोक्त चारो को पीछे से टक्कर मार दी । जिसमे चारो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये । जिनको पुलिस द्वारा जिला अस्पताल निठारी ले जाया गया। जहाँ भावना पुत्री विजयवीर उम्र करीब 19 वर्ष व शोभित पुत्र चन्द्रपाल उम्र करीब 23 वर्ष को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। शेष अन्य दो घायलो का ईलाज शारदा अस्पताल ग्रेटर नोएडा मे चल रहा है। पुलिस द्वारा फर्नीचर से भरा हुआ आइसर कैन्टर को हिरासत मे ले लिया गया । फर्नीचर से भरा हुआ आइसर कैन्टर मालिक से संचालक के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है। मृतको के शव का पंचायतनामा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मृतक शोभित पुत्र चन्द्रपाल के बडे भाई शिवकुमार पुत्र चन्द्रपाल की लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
3,383 total views, 2 views today