नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने 24 संस्थाओं को स्वच्छता भागीदारी सम्मान दिया

1 min read

नोएडा, 14 जनवरी।

 

स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु नौएडा प्राधिकरण पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस हेतु भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण में नौएडा प्रतिभाग कर रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण की टूलकिट के अनुसार शहरी क्षेत्र में संचालित सभी होटलों, विद्यालयों, अस्पतालों, आर0डब्लू0ए/ ए०ओ०ए०. सरकारी कार्यालयों, पंजीकृत मार्किट एसोसिएशनों एवं ग्रामों के मध्य स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने हेतु स्वच्छता रैंकिंग की जानी आवश्यक है। इससे नागरिकों के अधिकतम प्रतिभाग के साथ उन स्थानों के स्वच्छता के स्तर में सुधार होगा।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा नौएडा क्षेत्र के सभी होटलों, विद्यालयों, अस्पतालों, आरडब्लूए / ए०ओ०ए०, सरकारी कार्यालयों, पंजीकृत मार्किट एसोसिएशनों एवं ग्रामों में स्वच्छता रैंकिंग प्रतिस्पर्धा करायी गयी थी। प्रतियोगिता का आयोजन 8 श्रेणियों में किया गया था प्रत्येक प्रतिभागी के परिसर का जमीनी स्तर पर सर्वे किया गया एवं उसके उपरान्त प्रत्येक श्रेणी में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 3-3 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया है। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों का चयन किया गया है।

इसी क्रम में शनिवार 14 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सेक्टर 6 स्थित इन्दिरा गांधी कला केन्द्र परिसर में स्वच्छता भागीदारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। डा० अविनाश त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी द्वारा स्वच्छता भागीदारी सम्मान समारोह का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं जनमानस का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी गयी। विशेष कार्याधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में Citizen Participation एक महत्वपूर्ण मानक है। इसी सन्दर्भ में विशेष कार्याधिकारी द्वारा सभी से अपील की गयी कि स्वच्छ सर्वेक्षण में ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक फीडबैक दें एवं नौएडा को न० 1 बनाने में अपना योगदान दें।

उसके उपरान्त नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया, जिसमें उनके द्वारा नौएडा शहर में कराए गए स्वच्छता से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्यों में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया के कुशल नेतृत्व की सराहना की गयी।

उसके उपरान्त अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, उ०प्र० के सौजन्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसके अन्तर्गत श्री प्रशान्त कृष्ण चतुर्वेदी, मथुरा द्वारा राम भजन श्री स्वामी दीन, उन्नाव द्वारा देशभक्ति पर आधारित आल्हा गायन व TREE INDIA द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन के पश्चात सुश्री माया कुलश्रेष्ठ द्वारा देशभक्ति पर आधारित कथक नृत्य नाटिका की प्रस्तुती की गयी। उसके उपरान्त स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उसके उपरान्त श्रीमति रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा आयोजन को सम्बोधित किया गया, जिसमें उनके द्वारा नौएडा शहर को साफ रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में नौएडा को प्रथम स्थान पर लाने हेतु सभी को प्रेरित एवं जागरूक किया गया एवं स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, उ०प्र० के सौजन्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समस्त कलाकारों को उनकी कला प्रदर्शन के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सराहना की गयी। साथ ही इंदौर शहर से तुलना करते हुए कहा कि वहाँ के निवासियों की साफ-सफाई के प्रति जिस प्रकार की जागरूकता और शहर से लगाव है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा जनसामान्य से यह अपील की गयी कि इंदौर से भी अधिक नौएडा वासियों में भी नौएडा शहर के प्रति जागरूकता होनी चाहिये, जिससे नौएडा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिल सके।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ प्राधिकरण के अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूर्व से भी अधिक लगन व मेहनत से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।उसके उपरान्त श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए स्वच्छता भागीदारी सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं जनमानस का कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं नौएडा को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए विशेष कार्याधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं जनमानस को स्वच्छता की शपथ ग्रहण करवायी गयी।

कार्यक्रम में प्राधिकरण से श्री मानवेन्द्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री प्रभास कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी, डा० अविनाश त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी, श्री एस०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ रियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य, श्री श्रीपाल भाटी, उप महाप्रबन्धक सिविल, श्री विजय रावल परियोजना अभियन्ता, जन स्वा०- प्रथम, श्री आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता, जन स्वा०-द्वितीय, श्री गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक, हेल्थ, श्री के0वी0 सिंह, श्री डोरी लाल वर्मा, श्री निजामुद्दीन, श्री अजय सक्सैना, श्री सतेन्द्र कुमार एवं प्राधिकरण के सिविल, विo / यॉ०, उद्यान व अन्य विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण व मैसर्स गाईडेड फोर्चुन समिति (एन0जी0ओ0) की टीम उपस्थित रहे।

 4,101 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.