दो महीने के लिए किराए पर लिया था 27 लाख रुपये की शटरिंग का सामान, गबन का मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 15 जनवरी।
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने धोखाधड़ी कर सेटरिंग का सामान किराये पर लेकर 27 लाख रूपये सेटरिंग का सामान गबन करने वाले वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
नोएडा मीडिया सेल के अनुसार 15 जनवरी 2023 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा, धोखाधडी कर सेटरिंग का सामान किराये पर लेकर 27 लाख रूपये सेटरिंग का सामान गबन करने वाला वांछित/वारंटी अभियुक्त शैलेन्द्र तिवारी पुत्र महेन्द्र तिवारी निवासी बी-15, वृन्दावन गार्डन, साहिबाबाद, थाना साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के पास, सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शैलेन्द्र तिवारी उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर स्वयं ट्रांसपोर्टर बताकर वादी मुकदमा से सेटरिंग का सामान लेने के सम्बन्ध में एग्रीमेन्ट कराया गया तथा 27.11.2020 व 14.12.2020 को दो बार में सेटरिंग का सामान किराये पर लिया गया जिसका कुल किराया लगभग 81,000/-रूपये प्रति माह तय किया गया। अभियुक्त ने दो महीने का किराया लगभग 1,71,200/-रूपये दिये तथा उसके बाद वादी का करीब 27 लाख रूपये के सेटरिंग का सामान वापस न करके धोखाधडी कर जो सेटरिंग का समान किराये पर लिया था उक्त धनराशि को हडप लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0-803/2021 धारा-420, 406 भादवि पंजीकृत है जिसमें अभियुक्त शैलेन्द्र तिवारी उपरोक्त वांछित/एनबीडब्लू चल रहा था।
3,316 total views, 2 views today