नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा पुलिस ने 6 मोबाइल चोर/ लूटेरे पकड़े, सेक्टर 8 की झुग्गियों में बेचते थे,19 मोबाइल बरामद

1 min read

नोएडा , 16 जनवरी।

थाना फेस 1 पुलिस ने मोबाईल फोन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये 6 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। इनमे एक ऐसा दुकानदार है जो चोरी के मोबाइल खरीदकर उन्हें आगे बेचने का काम करता था। इनके कब्जे से चोरी/लूट के 19 मोबाईल फोन, 03 अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बरामद की गई है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार  फेस एक पुलिस ने 15 जनवरी 2023 को बंजारा चौक सेक्टर 5 के पास से अभियुक्त 1. नितिन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम चाँदपुर थाना अलीगंज जिला बरेली हाल पता चित्तर लाला का किराये का मकान भंगेल थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर 2. भानू पुत्र कैलाश निवासी ग्राम मुडरा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर हाल पता सतीश शर्मा का किराये का मकान बरोला सै0 49 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर 3. सुनील पुत्र अर्जुन निवासी चापा थाना जहाँगीर चापा जिला जहाँगीर, छत्तीसगढ़ हाल पता राजधानी स्कूल के सामने वाली गली न्यू अशोक नगर दिल्ली 4. मनोज पुत्र लखन प्रसाद निवासी लाल दरवाजा कोतवाली मुंगेर जिला मुंगेर, बिहार हाल पता चमन अवाना का मकान सै0 5 हरौला थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर 5. रोशन पुत्र सुरेश यादव निवासी शेखपुरा थाना चबाड़ा जिला चबाड़ा, बिहार हाल पता मनोज अवाना का मकान सै0 5 हरौला थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर 6. सुनील पुत्र धर्मपाल निवासी ए 67 के सामने जे.जे. कालोनी सै0 8 थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर को चोरी के 19 मोबाईल फोन व 03 चाकू नायाजय व 02 मोटर साइकिल सीज शुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से बरामद मोबाईलो में से 1 मोबाईल वन प्लस नोर्ड ग्राम हरौला नोएडा में से चोरी हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 पर पूर्व से मु0अ0स0 32/2023 धारा 379 भादवि थाना फेस 1 नोएडा पंजीकृत है। अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413/414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी।

कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
अभियुक्त भानु पुत्र कैलाश , नितिन पुत्र राजकुमार व सुनील पुत्र अर्जन उपरोक्त तीनो मो0सा0 पर सवार होकर पूर्व से चोरी गये मोबाईल बेचने और नये मोबाईल चोरी करने के उद्देश्य से आ रहे थे जिनको थाना फेज की पुलिस ने दौराने चैकिंग मो0सा0 सवार उक्त तीनो अभियुक्तो को चोरी के मोबाईलो के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशादेही पर इनके दो अन्य साथी मनोज पुत्र लखन व रोशन पुत्र सुरेश यादव को भी मो0सा0 व चोरी के मोबाईलो के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ये सभी मोबाईल सै0 8 नोएडा में स्थित तनु टेलीकॉम को सस्ते दामो में बेचते है जिसका उपरान्त अभियुक्त के बताये अनुसार तनु टेलीकॉम के मालिक को खरीदे गये चोरी के मोबाईलो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त उपरोक्त में से एक अभियुक्त भोले भाले लोगो से टकराकर उससे मुंह भाषा कर व हल्का सा धक्का देता था और उसका एक अन्य साथी मौका पाकर उक्त व्यक्ति का मोबाईल चोरी कर लेता है तथा पास में ही खड़े अपने तीसरे साथी को मोबाईल पकड़ा देता है जो मोबाईल लेकर मो0सा0 से फरार हो जाता है। यदि व्यक्ति को जिससे चोरी करने वाले व धक्का देने वाले व्यक्ति पर शक होता तो दोनो अपनी तलाशी दिलवा देते है परन्तु उनके पास से कोई मोबाईल बरामद नही होता है। उक्त अभियुक्त घरो/दुकाने में भी इसी तरह एक अभि0 चोरी करने अन्दर जाता है तथा दूसरा व्यक्ति बाहर खड़े होकर नजर रखता है और तीसरा व्यक्ति मो0सा0 पर सवार रहता है जिससे की जल्दी से भागा जा सके तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर इसी तरह गैंग बनाकर चोरी/लूट की घटनाये कारित करते रहते है। इसी तरह ये पाँचो व्यक्ति थाना क्षेत्र व आस पास के क्षेत्रो में उक्त घटनाये कारित करते रहते है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपरधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुके ।

बेचने का तरीका(स्थान)

अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त चोरी/लूटे गये मोबाईलों को सै0 8 नोएडा मे स्थित तनु टेलीकॉम के मालिक/अभियुक्त सुनील पुत्र धर्मपाल को बेच देते है तथा कुछ मोबाईलो के साथ छेड़ छाड़ कर बिहार में ले जाकर तथा अन्य अपने जानने वाले व्यक्तियो को बेच देते है।
चोरी करने का क्षेत्रः- अभियुक्तगण द्वारा मिलकर सै0 24, सै0 20, सै0 18, सै0 12, सै0 18 मैट्रो स्टेशन, सै0 39, सै0 49 व दिल्ली में मयूर विहार, अशोक नगर तथा थाना फेस – 1 क्षेत्र में ग्राम हरौला से उक्त मोबाईल चोरी करने बताये है। हरौला से चोरी गये मोबाईल के सम्बन्ध में थाना फेस 1 पर मु0अ0स0 32/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अन्य सभी मोबाईलो के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

 

 2,989 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.