ग्रेटर नोएडा : ए सी ई प्लैटिनम सोसाइटी में बनाया थैला बैंक
1 min readनोएडा, 18 जनवरी।
ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया श्रीमति रितु माहेश्वरी जी (आई ए एस) की अध्यक्षता में चलाई गयी मुहिम थैला बैंक की स्थापना को आगे बढ़ाते हुए 40 वा थैला बैंक स्थापित किया गया। जीटा-1 की ए सी ई प्लेटिनम सोसाइटी में भी थैला बैंक की स्थापना करके स्वामित्व लिया गया व सोसाइटी के ए.ओ.ए अध्यक्ष के द्वारा थैला स्थापित किया गया। थैला बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी में रहने वालों के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाना है और अपने सोसाइटी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त सोसाइटी बनाना है। कार्यक्रम में फीडबैक से आकाश दीप, ब्रजेश के द्वारा कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में बताया गया तथा सोसाइटी के ए.ओ.ए एव अध्यक्ष महोदय आर पी पांडे अनंत, राहुल ,आनंद, दीपक निवासी उपस्थिति रहे । प्राधिकरण से ओंकार भाटी, सतवंत ,शेखर उपस्थित रहे । ग्रेटर नॉएडा को स्वच्छ बनाने व सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रोकथाम हेतु सोसाइटी के निवासियो से अपील की | फीडबैक फाउंडेशन द्वारा प्रबंधन व चार बिन के इस्तेमाल हेतु ट्रिगर करते हुए उन्हें गीला कूड़ा हरे बास्केट में, सुखा कूड़ा नीले बास्केट में, घरेलु खतरनाक कूड़ा काले बास्केट में, सैनिटरी कूड़ा लाल बास्केट में रखने हेतु जागरूक किया गया व सोसाइटी के सदस्यों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया की वह बाज़ार जाते हुए थैले का उपयोग करेंगे और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक लगायेंगे|
9,484 total views, 2 views today