नोएडा: दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीचर ने आधी रात को 7 वी मंजिल से कूदकर जान दी
1 min readनोएडा, 1 फरवरी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा में भौतिक विज्ञान की टीचर पारुल गुप्ता ने मंगलवार- बुधवार की रात्रि लगभग डेढ़ बजे सेक्टर 46 स्थित गार्डेन गलेरिया सोसाइटी की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना के पीछे पारिवारिक कारणों से परेशानी बताई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना सैक्टर-39 गौतमबुद्धनगर पर PRV 3831 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ने टावर A-2, फ्लैट-702 , गार्डेनिया ग्लोरी सोसाईटी सैक्टर-46 नोएडा गौतमबुद्धनगर से कूद कर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होने पर थाना सैक्टर-39 पुलिस द्वारा मौके पर जाकर महिला के पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण की गयी। मृतका का नाम पारुल गुप्ता पुत्री एम. सी. गुप्ता निवासी A-2, फ्लैट-702 , गार्डेनिया ग्लोरी सोसाईटी सैक्टर-46 नोएडा है जो अपने फ्लैट मे अकेली रहती थी। मृतका दिल्ली पब्लिक स्कूल सैक्टर-30 नोएडा मे भौतिक विज्ञान की अध्यापिका थी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी सैक्टर-94 भेजा गया है। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि यह घटना पारिवारिक तनाव की वजह से बताई जा रही है। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में टीचर थी।
1,658 total views, 6 views today