नोएडा: औद्योगिक भूखंडों के लीज रेंट को कम किया जाए- सुखदेव शर्मा
1 min readनोएडा, 8 फरवरी।
नोएडा के उद्यमी सुखदेव शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार से नोएडा में औद्योगिक भूखंडों के लीज रेंट को कम करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में सुखदेव शर्मा ने इस मुद्दे पर गम्भीरता से चिंतन करने को कहा है।
अपने पत्र में सुखदेव शर्मा ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत ही सुदृढ़ हुई है जिसको उदाहरण के तौर पर पेश करके उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण द्वारा नए औद्योगिक जमीन के अलॉटमेंट में 37.5 % plus 18% gst यानी कि 44.25% वन टाइम लीज रेंट के रूप में वसूल किया जा रहा है जो कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा उद्योगों को हतोत्साहित करने का कदम है रिहायशी भूमि पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 1% सालाना यानी 15% वन टाइम लीज रेंट के रूप में वसूल किया जा रहा है जबकि उद्योगों पर सालाना 2.5% और वन टाइम लीज रेंट के रूप में 37.5% प्लस 18% जीएसटी यानी कि 44.25% के रूप में वसूल किया जा रहा है उदाहरण के तौर पर यदि कोई उद्यमी 1 करोड की औद्योगिक भूमि नोएडा प्राधिकरण से खरीदा है तो उसको 44,25,000 रुपया वन टाइम लीज रेंट के रूप में देना पड़ेगा जो कि सरासर गलत है एवं उद्यमियों पर एक भारी बोझ है अतः आपसे अनुरोध है कि औद्योगिक भूमि पर लगने वाले लीज रेंट को रिहायशी भूमि पर लगने वाले लीज रेंट के समान किया जाए एवं उस पर से जीएसटी को भी हटाया जाए।
7,933 total views, 2 views today