दादरी क्षेत्र से 12 साल की नाबालिग का अपहरण, बच्ची सीतापुर से बरामद
1 min read
थाना दादरी पुलिस द्वारा,नाबालिग को बहलाफुसलाकर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अपर्ह्ता बरामद।
नोएडा , 9 फरवरी।
थाना दादरी पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला अभियुक्त मनोज कुमार उर्फ गोलू पुत्र खेमकरण निवासी ग्राम इटूवाबर थाना रामकोट जनपद सीतापुर वर्तमान पता ग्राम बढपुरा कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को जनपद सीतापुर से हिरासत में लेते हुये पीडिता को बरामद किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 5 फरवरी को नाबालिग पीडिता उम्र 12 वर्ष ग्राम बढपुरा थाना दादरी से गायब हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0स0 66/23 धारा 363 पंजीकृत किया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जनपद सीतापुर टीम भेजकर पीडिता को कुशलपूर्वक बरामद कर लिया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
5,395 total views, 2 views today