नोएडा में सेक्टर 41 आरडब्ल्यूए ने एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से किया सॉलिड वेस्ट पर वर्कशॉप
1 min readनोएडा, 20 फरवरी।
आर डब्लू ए सेक्टर -41 नोएडा द्वारा एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 41 के डी- ब्लॉक् पार्क मे,घरों मे काम करने वाले डोमेस्टिक हेल्पर/ मेड को सॉलिड वेस्ट की ट्रेनिंग द्वारा मैनेजमेंट की जानकारी दी गई, बताया गया कि कौन सा कूड़ा किस कैटेगरी में आता है और कूड़े को किस रंग के डस्टबिन में प्रयोग करना चाहिए साथ ही साथ प्रोग्राम के दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक से क्या नुकसान होते हैं इसकी भी जानकारी दी गई /और कपड़े के थैले का महत्व भी बताया, और थैले का इस्तेमाल करने के लिए जोर दिया गया / सभी को गिफ्ट के साथ-साथ स्नैक्स भी दिए गए / प्रोग्राम में सेक्टर 41 आरडब्लूए अध्यक्ष श्री अनिल खन्ना जी, ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री ए एस पाल, आर डब्लू ए स्टाफ,एचसीएल फाउंडेशन की ओर से शिखा सिंह, नेहा, स्वेता,नेहा मेहरोलिया, आकाश आदि उपस्थित थे
4,737 total views, 4 views today