नोएडा सेक्टर 41 के ओयो होटल में अनैतिक देह व्यापार पकड़ा, 7 लड़कियां मुक्त कराई गई, 4 गिरफ्तार, पति- पत्नी फरार
1 min readनोएडा, 23 फरवरी।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व एएचटीयू पुलिस टीम ने अनैतिक देह व्यापार में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 1 पेटीएम स्कैनर, 1900 रुपये नगद व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 22/23 फरवरी 2023 को अनैतिक देह व्यापार होने की सूचना मिलने पर डीसीपी नोएडा के निर्देशन व एसीपी-1 नोएडा जॉन के नेतृत्व में थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस(जिसमे 03 महिला पुलिसकर्मी) व एएचटीयू टीम द्वारा अनैतिक देह व्यापार में शामिल 4 अभियुक्त 1.गजेन्द्र कुमार पुत्र कुवरपाल निवासी ग्राम बडाईपूरा, थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद वर्तमान निवासी जे-90, सेक्टर-41, नोएडा 2.आलोक कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी चौहान चौपाल, शिवम चौहान का मकान, बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा 3.प्रवीण पुत्र रणधीर सिंह निवासी अमित राणा का मकान, समरविला स्कूल के पास, डी ब्लॉक, चोडा गाँव, सेक्टर-22, थाना सेक्टर-24, नोएडा 4.धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी बी-73, ब्रहमपुरी नागलोई, नजफगढ, साऊथ वेस्ट, दिल्ली को सेक्टर-41 ओयो होटल से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 01 पेटीएम स्कैनर, 1900 रुपये नगद व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 132/23 धारा 370ए(2)/34 भा.द.वि. व 3/4/5/7(1)(ए)/7(2)(बी) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना सेक्टर-39 पंजीकृत किया गया है। मौके से 7 महिलाओं को रेस्कयू किया गया जिसके सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
संक्षिप्त विवरण
अभियुक्तगण द्वारा महिला/पीडिताओं से जबरन ओयो होटल जे-90 सैक्टर 41 नोएडा में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था। तथा ओयो होटल मालिक द्वारा होटल को अनैतिक देह व्यापार हेतु प्रयोग कराया जा रहा था।
अभियुक्तों का विवरण
1.गजेन्द्र कुमार पुत्र कुवरपाल निवासी ग्राम बडाईपूरा, थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद वर्तमान निवासी जे-90, सेक्टर-41, नोएडा।
2.आलोक कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी चौहान चौपाल, शिवम चौहान का मकान, बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा।
3.प्रवीण पुत्र रणधीर सिंह निवासी अमित राणा का मकान, समरविला स्कूल के पास, डी ब्लॉक, चोडा गाँव, सेक्टर-22, थाना सेक्टर-24, नोएडा।
4.धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी बी-73, ब्रहमपुरी नागलोई, नजफगढ, साऊथ वेस्ट, दिल्ली।
वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरणः
1.साहिल निवासी दिल्ली।
2.शिवानी पत्नी साहिल निवासी दिल्ली।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 132/23 धारा 370ए(2)/34 भा.द.वि. व 3/4/5/7(1)(ए)/7(2)(बी) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.14 मोबाइल फोन
2.01 पेटीएम स्कैनर
3.1900 रुपये नगद
4.अन्य आपत्तिजनक सामान
3,627 total views, 2 views today