नोएडा : अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह ने थाना 24, 58 और फेज एक का किया निरीक्षण
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 28 फरवरी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह द्वारा थाना सेक्टर-24, सेक्टर-58 व थाना फेस-1 का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय अभिलेखो के रखरखाव, साइबर हेल्प डेस्क के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह द्वारा थाना सेक्टर-24, सेक्टर-58 व थाना फेस-1 का निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, का निरीक्षण करते हुए संबंधित को अभिलेखों को पूर्ण, स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया गया, महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को महिला संबंधी शिकायतों को तत्परता के साथ सुनने, महिलाओं की तुरंत सहायता करने, सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने और पुलिस अधिकारीगण को तुरंत अवगत कराने हेतु बताया गया जिससे तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उनके द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के कार्याे का फीडबैक लिया गया एवं साइबर फ्रॉड का शिकार हुए सभी व्यक्तियों की तत्काल सहायता करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना परिसर की साफ-सफाई व स्वच्छता को लेकर थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, साथ ही थाना पर लावारिस पड़े माल का समय से निस्तारण करने, प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं थाने पर आने वाले सभी लोगों से मृद व्यवहार करने, अपने अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ नियमित रूप से गोष्ठी करने व थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।
4,875 total views, 4 views today