दनकौर क्षेत्र में बाउंसर की हत्या का मुकदमा दर्ज, दो हिरासत में
1 min readग्रेटर नोएडा, 8 मार्च।
थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत मनीष शर्मा पुत्र अर्जुन शर्मा निवासी ऊंची दनकौर उम्र 24 वर्ष को सलमान पुत्र हबीब एवं राशिद पुत्र नवाब गढी तीनों लोग बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहे थे। रास्ते में ढलान पर बाइक गिर गयी। मनीष वही पर बेहोश थे, सलमान व राशिद नशे में थे, वह भी वहीं पड़े थे।आसपास के मोहल्ले वालो ने देखा और इन दोनो लडको व मनीष को पकड लिया, जिसकी सूचना चौकी इंचार्ज कस्बा दनकौर को दी,जो मौके पर पंहुच कर अपने साथ दोनो लडको व मनीष को इलाज हेतु कस्बे के अस्पताल ले गए , मनीष की हालत ज्यादा खराब होने पर जिम्स अस्पताल ले आये जहां पर मनीष को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई,शव का पंचायत नामा भर कर pm की कार्यवही कराई जा रही है।, सलमान और राशिद पुलिस कस्टडी में हैं पूछताछ की जा रही है, परिजनों से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवहीकी जा रही है। इस घटना में सलमान और राशिद के खिलाफ मनीष के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मनीष शर्मा पेशे से बाउंसर था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
6,635 total views, 2 views today