ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर में दो पक्ष भिड़े, ईंट पत्थर चले, 10 गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 11 मार्च।
थाना सूरजपुर पुलिस ने बेगमपुर गांव में मामूली सी बात पर एक-दूसरे पक्ष पर ईट पत्थर मारकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले 10 अभियुक्तों प्रथम पक्ष-1. इन्तजार पुत्र छोटन, 2. जुनैद पुत्र जाकिर, 3. जैद पुत्र तसलीम 4.नूर मौहम्मद पुत्र फतेह मौहम्मद 5.इस्तकर पुत्र मेहरबान निवासीगण ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर व द्वितीय पक्ष 1. साबिर पुत्र शेर मोहम्मद, 2. साजिद 3. मोहब्बत पुत्रगण शौकत 4. रफाकत पुत्र शेरदीन 5. नजाकत उर्फ सोनू पुत्र लियाकत निवासीगण ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को ग्राम बेगमपुर से गिरफ्तार किया गया है।
प्रथम पक्ष के अभियुक्त इंतजार की भाभी व भतीजी घर के सामने ही परचून की दुकान चलाती है। दुकान के पास ही द्वितीय पक्ष शौकत के लडके व उसके दोस्त दूसरी दुकान जो बंद रहती है उसकी सीढियों पर बैठकर जमघट लगाते है तथा आपस में गाली गलौच करते है। जिसको लेकर दिनांक 10.03.2023 को दोनो पक्षो के मध्य विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें दोनो पक्षो द्वारा एकत्र होकर एक-दूसरे पर गाली गलौच करते हुये ईंट-पत्थर फेंके गये जिससे ग्राम बेगमपुर में अफरा-तफरा तथा भय का माहौल उत्पन्न हो गया तथा स्थानीय लोगो द्वारा डर व भय के कारण अपने-अपने घरो के दरवाजे बंद कर लिये ।
अभियुक्तों का विवरण
प्रथम पक्ष
1. इन्तजार पुत्र छोटन निवासी बेगमपुर
2. जुनैद पुत्र जाकिर
3. जैद पुत्र तसलीम
4.नूर मौहम्मद पुत्र फतेह मौहम्मद
5.इस्तकार पुत्र मेहरबान
द्वितीय पक्ष-
1. साबिर पुत्र शेर मोहम्मद
2. साजिद पुत्र शौकत
3. मोहब्बत पुत्र शौकत
4. रफाकत पुत्र शेरदीन
5. नजाकत उर्फ सोनू पुत्र लियाकत समस्त निवासीगण ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
4,523 total views, 2 views today