राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में नोएडा के कांग्रेस नेताओं ने लालकिले के निकट किया मशाल जुलूस के साथ प्रदर्शन
1 min read
नोएडा, 28 मार्च।
नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में दिल्ली स्थित लालक़िले पर मंगलवार को मशाल जुलूस निकाल कर राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि मोदी सरकार ने इस देश में अडानी, नीरव मोदी, ललित मोदी, मोहित चौकसी, को कर्ज देकर इस देश के खजाने का पैसा बर्बाद कर दिया, और इस लड़ाई को राहुल गांधी जी ने सदन में बार बार उठाया और इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, और राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता खत्म करवा दी। इस लड़ाई को गांव गांव गली तक उठाए जाने की बात कही,।इस मौके पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष गौतम अवाना,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,महासचिव जितेंद्र चौधरी,शाहिद सिद्दीक़ी,सचिन तंवर,रामकुमार शर्मा,राजकुमार प्रथम,अवनिष तंवर शिव कुमार,अभिषेक तंवर,निशान्त नागर,पुनीत तंवर,बलवंत सिंह,मुकेश चंदेल, आदि सेकडो लोग मौजूद रहे।
51,381 total views, 2 views today