नोएडा : परी को न्याय दिलाने को हर सम्भव प्रयास करेगी कांग्रेस-अनिल यादव
1 min readनोएडा, 2 अप्रैल।
कांग्रेस नेता अनिल यादव संगठन विस्तार के लिये रविवार को चोटपुर कॉलोनी पहुँचे जहाँ कई नौजवानों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के साथ साथ स्थानीय समस्याओं को भी जाना।
अनिल यादव ने कहा कि चुनाव के समय किए वादों में से भाजपा ने कॉलोनी में एक भी वादा पूरा नहीं किया।
आज भी कच्चे रास्ते, नाली, बिजली, पानी की समस्या से लोग झूँझ रहे है। साथ साथ उन्होंने 4 वर्षीय परी से मुलाक़ात की जिस पर बिजली का तार गिरने के कारण एक हाथ गवाना पड़ा था। विभिन्न सरकारी दफ़्तरों पर घूमने पर भी कोई सरकारी मदद नहीं मिली। अनिल यादव ने परिजनों को विश्वास दिलाया की उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में
1 आरिफ अली
2 अमन कुमार
3 कुंदन सिंह
4 अनिल कुमार
5 विशाल सिंह
6 आकाश कुमार
7 प्रशांत भूषण
8 समीर खान
9 बिट्टू
10 पुनीत कुमार
11 तुषार सिंह
12 सद्दाम हुसैन
इस मौके उदयवीर यादव विपिन यादव सुंदर यादव रविंदर यादव वसीम खान डॉक्टर नदीम खान सचिन यादव हैप्पी गौतम विक्की गौतम शिवा गुर्जर आदि मौजूद रहे!
7,463 total views, 2 views today