माता गुर्जरी पन्ना धाय ट्रस्ट की दो बेटियों का मेरठ मंडल में छात्रावास के लिए हुआ सेलेक्शन
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 3 अप्रैल।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेकर खेल में उनके उज्जवल भविष्य को लेकर जो शुरुआत माता गुर्जरी पन्ना धाय ट्रस्ट ने की है उसमें वे सफल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा स्थित संचालित खेल विद्यालय छात्रावास प्रवेश के हेतु उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडलों से चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में गौतम बुध नगर से मेरठ मंडल में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा संचालित बॉस्केटबॉल कोचिंग में आने वाली 3 बालिकाओं में से 2 का सिलेक्शन मेरठ मंडल के लिए हुआ है जिसमें बच्चों को छात्रावास और खाने से लेकर शिक्षा और खेल का प्रशिक्षण निशुल्क सरकार द्वारा दिया जाएगा। साधना भाटी और तनु भाटी ग्राम सिरसा निवासी दोनों बालिकाओं का चयन 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगरा में एकलव्य स्टेडियम के लिए 6 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक निश्चित किया गया है।
माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि जिस उद्देश्य को लेकर माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए कार्य कर रहा है वह पूरा होता प्रतीत हो रहा है लगातार कोशिश जारी है यह प्रयास निरंतर जारी है।
34,651 total views, 2 views today