स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने किया दनकौर थाने का निरीक्षण
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 3 अप्रैल।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के द्वारा एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा के साथ थाना दनकौर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साइबर/महिला हेल्प डेस्क, मालगृह, हवालात, शस्त्रों का निरीक्षण किया गया एवं मीटिंग कर आगामी निकाय चुनाव के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 3 अप्रैल 2023 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार द्वारा एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार के द्वारा एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा श्री पवन गौतम के साथ थाना दनकौर का निरीक्षण किया गया एवं मीटिंग कर आगामी निकाय चुनाव के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई, डाटा फीडिंग व अभिलेखों के रख रखाव को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना अध्यक्ष व हेड मोहर्रिर को मालखाने के समुचित रख रखाव, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने हेतु निर्देश दिया गया। इसके बाद उनके द्वारा हवालात, मेस व साइबर हेल्प डेस्क व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने व सभी शिकायतों का अविलंब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने, महिलाओं का फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया तथा इसके साथ ही आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त द्वारा सभी रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया गया तथा सभी को पूर्ण व सही तरीके से रखरखाव रखने हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्रों का निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई व रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया तथा जवानों से शस्त्रों की हैंडलिंग कराई गयी।
6,839 total views, 2 views today