नोएडा खबर

खबर सच के साथ

भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सम्पन्न

1 min read

-भारत विकास परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा पूरा नोएडा,

-धूमधाम से संपन्न हुआ भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

नोएडा, 9 अप्रैल।

भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को सेक्टर 52 मेट्रो के नीचे स्थित रामा बैंक्विट में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी शहर के गणमान्य लोग बने। सभी ने नई टीम को आशीर्वाद व अपनी शुभकामनाएं दी। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना व प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा ने 2023-24 की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर कुलदीप गुप्ता, महासचिव पद पर अनुज गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र मित्तल, उपाध्यक्ष पद पर अनुज मंगल, महिला संयोजिका समीक्षा गंगल, सह सचिव प्रदीप अग्रवाल और महिला सह संयोजिका रेनू बंसल को पारदर्शिता पूर्ण के साथ देश व समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। पूर्व अध्यक्ष केशव गंगल ने अपना दायित्व नई टीम को सौंपा।

इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, सचिव अनुज गुप्ता, और कोषाध्यक्ष भुपेंद्र मित्तल समेत समस्त टीम ने परिषद के वरिष्ठ जनों का आभार जताया और नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने का वादा किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी पूरा शहर बना। कार्यक्रम में गौतम बुध नगर सांसद ड0 महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, नोएडा विधायक पंकज सिंह, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के संयोजक पंकज जिंदल और मनोज गोयल थे। इस अवसर पर राजस्थान कल्याण परिषद, एनईए, साई परिवार, फोनरवा, मोबाइल एसोसिएशन, सनातन धर्म मंदिर, लायंस क्लब दिल्ली नोएडा, अग्रवाल मित्र मंडल, श्रीजी गौ सदन के पदाधिकारी व महेश बाबू गुप्ता, प्रताप मेहता केशव गंगल, अतुल वर्मा, विपिन मल्हन, विपिन अग्रवाल, राकेश कटियार, मनोज गोयल, विनय शर्मा, विकास जैन, बलराज गोयल, प्रियागोल्ड के सीएमडी मनोज अग्रवाल, राजेश बंसल, नरेश शर्मा, संजय कुमार गोयल, संदीप अग्रवाल, नरेश कुच्छल, पवन शर्मा, पवन यादव, सुरेंद्र नाहटा, योगेंद्र शर्मा, एनपी सिंह, अनिल खन्ना, अमित अग्रवाल, पीयुष द्विवेदी, पियूष मोहन, मुकेश गुप्ता, कुलदीप कटिहार, देवेंद्र गंगल, दीपक गौतम, सौरभ अग्रवाल, टीएन गोविल, राजन बंसल, प्रदीप अग्रवाल, सी एस चौहान, राधाकृष्णन गर्ग, सुरेश अग्रवाल, संजय बाली, अल्पेश गर्ग समेत भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। भारत विकास परिषद अपने सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है, योगा दिवस, निर्धन कन्याओं का विवाह, गौशाला की देखभाल, पौधारोपण, सेनेटरी पैड का वितरण आदि जैसे कार्यो में अपनी सहभागिता निभाती है।

 32,787 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.